govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की यह तस्वीर पहली बार:भव्य कॉरिडोर का 80% काम पूरा, सिर्फ सौंदर्यीकरण का काम बाकी, टेरेस से दिखेगी गंगा

यह तस्वीर बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर की है। 800 करोड़ की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट का 80% काम पूरा हो चुका है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा बताते हैं कि कॉरिडोर का स्वरूप आकार ले चुका है। सिर्फ सौंदर्यीकरण का काम बाकी हैै, जिसे इस साल 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए 2200 श्रमिक लगाकर तेजी से काम कराया जा रहा है।

तराशे गए मकराना मार्बल से लेकर सात तरह के पत्थरों से कॉरिडोर को भव्य रूप दिया जा रहा है। पूरा कॉरिडोर 5,27,730 वर्ग फीट भूमि पर बन रहा है। 30 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी। इसके लिए 314 भवनों का अधिग्रहण किया गया है। कोरोना काल में भी इसका काम नहीं रुका।

कॉरिडोर में एक वक्त में दो लाख श्रद्धालु आ सकेंगे

निर्माण के बाद इस विशाल गलियारे में 2 लाख श्रद्धालु आ सकेंगे। पहले 5 हजार वर्ग फीट जमीन भी मुश्किल से मिल पाती थी। काम पूरा हो जाने के बाद दर्शनार्थी कॉरिडोर के बाहरी हिस्से में टेरेस पर खड़े होकर गंगा नदी के साथ ही मणिकर्णिका और ललिता घाट काे भी निहार सकेंगे।