govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

गौरेला पेंड्रा मरवाही : दुर्गा मंदिर विद्यानगर पेंड्रा में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन

दुर्गा मंदिर विद्यानगर पेंड्रा में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन

पेंड्रा :: जगतगुरु रामानुजाचार्य आश्रम दुर्गा मंदिर विद्यानगर पेंड्रा में नवरात्रि उत्सव कन्या भोजन एवं शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन श्री दुर्गा मंदिर विद्यानगर पेंड्रा में नवरात्रि पर्व पर 14 अक्टूबर 9 मई को मंदिर प्रांगण में दुर्गा सप्तशती के 13 अध्याय उसे हवन किया गया एवं कन्याओं को भोजन करा कर के दक्षिणा दी गई स्वामी सुदर्शनाचार्य जी ने बताया कि नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री का दर्शन करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं मां की कृपा प्राप्त होती है 15 अक्टूबर को कलश विसर्जन के साथ श्रीमद् भागवत कथा की शोभायात्रा और कथा प्रारंभ होगी श्रीमद् भागवत कथा मंदिर प्रांगण में नित्य प्रति सायं 3:00 बजे से 7:00 बजे तक स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के द्वारा प्रवचन किया जाएगा तथा प्रातः 8:00 से 12:00 तक स्वामी पुरुषोत्तम आचार्य जी द्वारा भागवत जी के 18000 श्लोकों का पारायण किया जाएगा तथा प्रतिदिन कथा प्रसंग के अनुसार झांकी का सुंदर दर्शन भी होगा श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य अजमान देवेंद्र मिश्रा श्रीमती लक्ष्मी देवी हैं !!