गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस की कार्यवाही : होंडा सिटी कार से 47 किलो गांजा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार…
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में पुलिस ने मध्य प्रदेश तस्करी की जा रही गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। दो गांजा तस्कर हौंडा सिटी कार में सवार होकर उड़ीसा से 47 किलो गांजा ले कर मध्य प्रदेश जा रहे थे। इस दौरान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर धर-दबोचा।
GPM पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने बताया कि मुखबिर से गांजा तस्करी सूचना मिलने पर उडीसा से महासमुंद रायपुर, बिलासपुर होते गौरेला की ओर अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे होंडा सीटी कार क्रमांक ओ डी 02 ए के 0666 रोका गया, लेकिन आरोपी पुलिस नाकाबंदी को चकमा देते हुये आगे निकल भागे।पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। जिस पर आरोपी हड़बड़ाकर कार को ज्योतिपुर चौक के पहले झाडियों में छिपा दिये। पुलिस ने घेरा बंदी कर आरोपियों को पकडा एवं तलाशी लेने पर कार की डिक्की तथा बीच वाले सीट से 47 पैकेट गांजा बरामद कर जप्त किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो गांजा कांटामाल उडीसा से लेकर मध्यप्रदेश के छतरपुर जा रहे थे।
पुलिस ने कार सवार आरोपी प्रदीप भोई (34) पिता बोरना भोई (सा0 भांजीबेडा, थाना कांटामाल जिला बौध,उडीसा), विरेन्द्र प्रधान (38) पिता पुरेन्द्र प्रधान उम्र (सा0 गोडामेडा, थाना कांटामाल जिला बौध,उडीसा)को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी आोडिशा के हैं। उनके खिलाफ 1985 की धारा 20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।