govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ केके ध्रुव ने 21 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पीपरखूँटी से गौरेला होते हुए पेण्ड्रा तक 28 किमी के सड़क मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया…..

गौरेला पेंड्रा मरवाही : नया जिला बनने के बाद जीपीएम विकास के नये आयाम गढ़ रहा है। जिला बनाने के बाद मरवाही विधानसभा उपचुनाव के दौरान अपनी चुनावी वादे में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस नवीन जिले में अनवरत विकास करने के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी थी और जनता को यह आश्वस्त किया था कि इस नवीन जिले में विकास कार्य कभी रुकेंगे नही। यही कारण है कि यहाँ जब उपचुनाव का परिणाम आया तो कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव ने बड़ी लम्बी अंतर से जीत दर्ज की। जितने के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव ने स्वयम मरवाही विधानसभा के विकास का बीड़ा उठाया। यही कारण है कि मुख्यमंत्री के घोषणाओं के अमल के बाद अब विधायक डॉ केके ध्रुव इस क्षेत्र के साथ साथ इस नवीन जिले के विकास के लिए सैदेव ततपर रहते हैं औऱ इसके लिए हर संभव प्रयास भी करते हैं और रायपुर तक अपनी आवाज बुलंद करते हैं। इसी दिशा में आज पीपरखुटि से गौरेला होते हुए पेण्ड्रा तक की लगभग 28 किमी तक कि सड़क का मज़बूती करण का कार्य जिसकी लागत राशि लगभग 21 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के पहल पर हुआ। जिसका विधिवत भूमिपूजन आज मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के मुख्य अथित्व में ग्राम पीपरखूँटी में संपन्न हुआ।

विधायक डॉ केके ध्रुव सहित अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्या अर्चना पोर्ते ने विधिवत मंत्रोचारण से भूमिपूजन कर कार्य का सुभारम्भ किया।इस दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि इस नवीन जिले में नवीन सड़कों सहित सड़क मजबूतीकरण का जाल बिछ रहा है और विकास के नाम पर यह जिला भी अन्य जिलों के समकक्ष पहुंच रहा है। विधायक डॉ केके ध्रुव ने क्षेत्र में सैकड़ो करोड़ रुपये के विकास कार्यो जैसे सड़क निर्माण,सड़क मजबूतीकरण,पुल पुलिया निर्माण के लिए स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना