govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

पोड़ी उपरोड़ा – लाखों की सीसी रोड चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, सरपंच , ठेकेदार इंजीनियर की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार

कोरबा : कोरबा जिले अन्तर्गत पोड़ी उपरोड़ा जनपद के अधिकांश पंचायतों में होने वाले कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है जिसकी बानगी कई पंचायतों में देखने को मिल रही है। यही कारण है कि शासन द्वारा जिस मंशा से कार्य स्वीकृत किया जा रहा है वह पूरी तरह से विफल होता नजर आ रहा हैं और ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं।

ताजा मामला पोड़ी उपरोड़ा जनपद के ग्राम पंचायत कर्री का है जहां 1 वर्ष पहले बनाए गए सीसी रोड की धज्जियां उड़ गई है। सीसी सड़क का निर्माण पांच लाख 20 हजार रुपये की लागत से किया गया था. सीसी रोड जो की गांव के इंद्रपाल घर में रघुनंदन घर तक बनाया गया था । जिसमे सड़क निर्माण की क्वालिटी इतनी घटिया थी कि बारिश में ही सड़क उखड़ने लगी थी. अब यह स्थिति है कि सड़क ही गायब हो गई है. यहां सड़क की जगह सिर्फ गिट्टियां ही दिखाई दे रही है,

सड़क की निर्माण एजेंसी पंचायत है किंतु ग्रामीणों ने बताया की सड़क का निर्माण पसान के किसी भाजपा ठेकेदार के द्वारा 1 वर्ष पूर्व किया गया था ..जिसके द्वारा सड़क में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। कार्य में विभाग द्वारा जारी प्राकल्लन के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है।सरपंच , ठेकेदार ने रोड की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ तो किया ही, इसके साथ यहां के इंजीनियर ने भी निरीक्षण किये बगैर कमीशन के फेर में मूल्यांकन कर दिया।

तकनीकी स्वीकृति और मूल्यांकन में खेल :

1 वर्ष पूर्व बनी उक्त सड़क में शासन की राशि की जमकर होली खेली गई है, पंचायत में भ्रष्टाचार को जन्म देने में सचिव और इंजीनियर का अहम रोल रहा है, क्योंकि तकनीकी स्वीकृति देते समय स्टीमेट में तमाम प्रकार की शर्तो का हवाला दिया रहता है, जिन्हें पूरा करके ही उक्त सड़क बनाई जाती है, सड़क की मोटाई कम से कम 8 इंच होनी चाहिए, लेकिन जिम्मेदारों ने इसमें खुला-खेल खेला गया है, मोटाई के लेबल को जमीन से मिला दिया गया है, एक तरह से जिस रोड पर 4 इंच की पहले 40 एमएम गिट्टी से बेस तैयार होना चाहिए और 4 इंच की 20 एमएम से ढलाई होकर 8 इंच होनी चाहिए, लेकिन यहां पर सिर्फ सड़क बनाने के नाम पर खानापूर्ति की गई है। जिस वजह से 1 वर्ष के ही अंदर सड़क ने दमतोड़ दिया।

ग्रामीणों ने इस पर उचित कार्यवाही की मांग की है ..!!