govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

अभिनेता सोनू सूद ने की छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात,

अभिनेता सोनू सूद ने की सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात, देखें PIC

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके दिल्ली प्रवास के दौरान सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने सौजन्य मुलाकात की. इससे पहले राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल आजतक के महामंच ‘एजेंडा आजतक’ पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास के साथ साथ राज्य में राजनीतिक अटकलों को भी इशारा दे दिया कि यहां कांग्रेस सरकार में कुछ भी हलचल नहीं है. सरकार यहां अपना पूर्ण कार्यकाल निभाएगी. पीएम आवास योजना को लेकर केंद्र से तनातनी पर सीएम बघेल ने कहा कि पीएम आवास की अगर बात करें तो उसमें चालीस फीसदी यदि राज्य सरकार देगी तो किस बात का पीएम आवास? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से तकरीबन पन्द्रह से बीस हजार करोड़ रुपए लेना है अगर हमारा हिस्सा वो हमें दे देते हैं तो कितनी ही मुश्किलें आसान हो जाएगी. उन्होंने मंच पर साफतौर पर केंद्र सरकार पर राज्य का पैसा रोकने का आरोप लगाया है.

यूपी चुनाव को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि साफ है जनता जिसे पसंद करती है वो ऊपर आती है. अभी तक अन्य सरकारों को पसंद किया अब हमें कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हमारी पार्टी ने संगठन के ढांचे को खड़ा किया है. और इसी संगठन की ताकत पर हम यूपी में खड़े होंगे. वहीं यूपी में सीएम के चेहरे पर बघेल ने कहा कि यह हाईकमान का फैसला है. गठबंधन पर बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह समय की मांग है. यह दौर चल रहा है कि आपको गठबंधन करना होगा. लेकिन यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि सामने वाला ही नहीं चाहता कि गठबंधन हो तो हम कैसे कर लेंगे. वैसे भी प्रियंका गांधी ने तो साफ कर दिया है कि यूपी हम अकेले लड़ेंगे ..!