govtUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही: संजय त्रिपाठी की कृपा से परिवारवाद के भरोसे चल रहा मरवाही वनमण्डल के दोनो उपवनमण्डल कार्यालय..

GPM: संजय त्रिपाठी की कृपा से परिवारवाद के भरोसे चल रहे मरवाही वनमण्डल के दोनो उपवनमण्डल कार्यालय

 

 

GPM: वनमण्डल मरवाही में पूर्व डीएफओ एवं वर्तमान एसडीओ पेंड्रा के करीबी कहे जाने वाले राम मोहन यादव जो लगातार कई वर्षों से मरवाही वन मण्डल में ही पदस्थ है हैरानी की बात तो ये है कि राम मोहन यादव को वन मण्डल मरवाही के दोनों उप वनमंडल पेंड्रा एवं गौरेला दोनों का ही प्रभार दिया गया है जबकि वनमण्डल में लिपिक पर्याप्त संख्या में मौजूद है संजय त्रिपाठी के खास होने का इनको सिर्फ यही इनाम नही मिला है बल्कि त्रिपाठी की ऊंची पहुँच का लाभ इनके पुत्र योगेश एव पुत्री को भी मिला है राम मोहन यादव ने त्रिपाठी की ऊंची पँहुच का फायदा उठाते हुए अपने पुत्र योगेश को उप वनमंडल गौरेला में अकॉउंटेन्ट के रूप में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में तो वंही अपनी पुत्री को पेंड्रा उप वनमण्डल में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में पदस्थ कराने में भी सफलता हासिल कर लिया है ..इसके साथ ही वर्षो से एक ही जगह पर पदस्थ होना ये भी अपने आप मे विभाग की कार्यशैली पर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पुत्र द्वारा उप वन मण्डल कार्यालय में कार्यरत होते हुए नियमित रूप से कॉलेज में अपना पढ़ाई भी किया जा रहा है अब सवाल ये उठता है कि क्या पूर्व के समय मे हुए इस तरीके के मनमानी की जांच करते हुए मुख्य वन संरक्षक राजेश चंदेले कोई बड़ी कार्यवाही करते है क्योंकि आए दिन इस तरह के मामलों के सामने आने से निश्चित ही वन मण्डल मरवाही के साथ साथ उच्च अधिकारियों पर भी गंभीर सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है अब अधिकारियों को आम जनता के मन मे वन विभाग की छवि साफ सुथरी रखने के लिए ऐसे दोषी भ्रष्ट कर्मचारियों पर तत्काल कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिसके लिए जरूरी है कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी स्वयं वन मण्डल मरवाही में हुए अनियमितताओं की जाँच अपने निगरानी में कराते हुए निष्पक्ष कार्यवाही करें ताकि प्रशासन की साफ छवि आम जनता के बीच पहुँच सके।।