कटघोरा : हसन अमन बने कटघोरा उप जेल के अशासकीय संदर्शक.. गृह विभाग ने जारी किया आदेश..
छ्त्तीसगढ़ गृह मंत्रालय विभाग द्वारा कटघोरा के हसन अमन को कटघोरा उपजेल हेतु 3 वर्षों के लिए अशासकीय संदर्शक नियुक्त किया है। ग्रह मंत्रालय विभाग महानदी भवन रायपुर ने आज नियुक्ति आदेश जारी किया है।
हसन अमन कांग्रेस के दिग्गज नेता व महंत जी के करीबी माने जाते है, कटघोरा उपजेल को सुव्यवस्थित रखने, कैदियों के भोजन की गुणवत्ता की सही जांच, सभी भवनों का निरीक्षण करना, कैदियों की समस्याओ को मद्देनजर ,अशासकीय संदर्शक की नियुक्ति की मांग की थी।
छ्त्तीसगढ़ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मांग को देखते हुए आज हसन अमन को कटघोरा उपजेल के तीन वर्षों के लिए अशासकीय संदर्शक नियुक्त किया है। हसन अमन की नियुक्ति अशासकीय संदर्शक बनने की खबर से कोरबा , कटघोरा के साथ छत्तीसगढ़ काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। सभी उन्हें शुभकामनाएं एवम बधाई देने उनके निवास पहुंच रहे है।