govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : आपात बैठक के बाद होगा फैसला … साप्ताहिक बाजारो एंव स्कूलों के लिए देर शाम जारी हो सकता है आदेश …

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : आपात बैठक के बाद होगा फैसला … साप्ताहिक बाजारो एंव स्कूलों के लिए देर शाम जारी हो सकता है आदेश …

रायपुर, 3 जनवरी 2022। सीएम हाउस में कोरोना पर आज आपात बैठक हुई। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मीटिंग में अफसरों को निर्देश दिए गए कि संभागों और जिलों से जानकारी मंगाए । पता करें कि बाकी इलाकों में कोरोना की क्या स्थिति है। लॉकडाउन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सभी वर्गों से बात की जाएगी। अधिकारियों से कहा गया है कि व्यापारियों, औद्योगिक सेक्टरों से बात की जाए। उन्होंने कहा कि सबसे चर्चा करने के उपरांत कोई कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी नजर रखी हुई है। परिस्थितियों के अनसार फैसला लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय आपात बैठक ली। कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने कहा। रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने कहा। सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है :- हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।