govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कोरबा/वीडियो : ONC में बेरहम बाऊंसर, फर्श पर गिरे युंका नेता को इस कदर मारते रहे…दर्ज हुई एफआईआर

कोरबा : पाल्म मॉल के ओएनसी बार में कल रविवार देर रात हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि फर्श पर गिरे युंका नेता को किस बेरहमी से बाउंसर और उसके सहयोगी पीट रहे हैं। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

 

ओएनसी में पेमेंट को लेकर बढ़े विवाद के दौरान बाउंसरों के द्वारा रविवार रात में मारपीट की गई। सूत्र बताते हैं कि मॉल में दो मुख्य बाउंसर हैं जिन्होंने घटना पर फोन करके बाहर से स्थानीय कुछ लड़कों को भी बुलवाया और उनके साथ मिलकर युवाओं पर टूट पड़े। इस दौरान यहां मौजूद स्कूली नाबालिग छात्र भी मारपीट का शिकार हुए जो ओएनसी की अव्यवस्था पर कर्मियों को टारगेट में रखे हुए थे। कर्मियों की ओर से छेड़छाड़ की बात भी फैलाये जाने की खबर है जिसे पीड़ित पक्ष द्वारा मनगढंत बताया जा रहा है। हालांकि खुलकर बोलने से बचा जा रहा है लेकिन जो कुछ हुआ है, उसे कोरबा जैसे शांत शहर के लिए किसी भी सूरत में उचित नहीं बताया जा रहा।

रविवार रात को सीएसईबी चौकी पुलिस ने घायलों का मुलाहिजा कराया। प्रार्थी अमित शर्मा पिता के पी शर्मा निवासी सर्वमंगला थाना कुसमुंडा द्वारा पुलिस चौकी सीएसईबी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि कल दिनांक 2 जनवरी 2022 के रात्रि में अपने भाई अमरजीत शर्मा और दोस्त दीपक शर्मा के साथ टीपी नगर स्थित पाम माल ओएनसी बार में आया था। बिल भुगतान को लेकर ओएनसी बार के कर्मचारियों से वाद विवाद होने पर माल के कर्मचारी सहित3-4 बाउंसर के द्वारा मिलकर प्रार्थी एवं उसके भाई अमरजीत शर्मा, दोस्त दीपक शर्मा को मां बहन की बुरी बुरी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किए हैं । मामले में पुलिस चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक -06/2022 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है ।

कलेक्टर करा रही हैं जांच

ज्ञात हो कि पिछले दिनों 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन यहां विदेशी नागरिकों ने बार में बवाल मचाया था और मारपीट की घटना हुई थी। इसके दूसरे दिन रात करीब 12:30 बजे एक कॉलेज छात्रा के साथ भी मारपीट की घटना को मॉल के बाहर अंजाम दिया गया था। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इन दोनों मामलों की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच अभी कहां तक पहुंची है यह तो अधिकारी ही बताएंगे लेकिन जांच रिपोर्ट और किसी तरह की कार्रवाई की अनुशंसा से पहले ही एक बार फिर बवाल मच गया। गंभीर बात यह है कि ओएनसी में बालिगों के साथ-साथ अब नाबालिग भी पहुंचने लगे हैं। कहीं ना कहीं युवा और युवतियों के लिए यह बार में सेलिब्रेट की परंपरा व संस्कृति परेशानी का सबब बनती दिख रही है। अमन पसंद लोगों ने समय रहते उचित कदम उठाने की अपेक्षा जिला प्रशासन से जाहिर की है।