govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : बहुप्रतीक्षित चंगेरी गौठान मांग की हुई पूर्ति मरवाही विधायक के के ध्रुव ने किया भूमि पूजन..

बहुप्रतीक्षित चंगेरी गौठान की मांग की हुई पूर्ति मरवाही विधायक के के ध्रुव ने किया भूमि पूजन

मरवाही : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना गौठान निर्माण के लिए आज मरवाही विधानसभा के वृहद ग्राम चंगेरी( मरवाही )में विधायक डॉ के के ध्रुव के हाथों विधिवत पूजा पाठ करके मंत्रोचारण के साथ भूमि पूजन किया गया। जिसमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला सचिव हरीश राय ,जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल व जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों तथा जनपद सदस्य आयुष मिश्रा व चंगेरी सरपंच सुरेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव जी ने गौठान के अलावा लखनखाट में पचरी निर्माण का भी भूमिपूजन किया।

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सभी जगहों में गौठान का निर्माण कराया जा रहा है, इसी कड़ी में आज चंगेरी में भी गौठान निर्माण का भूमि पूजन किया गया। कोविड 19 के चलते सादे समारोह में सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुवे कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर विधायक डॉ के के ध्रुव ने कहा कि यह हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है, इसका लाभ चंगेरी के सभी वर्ग के लोगो को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन गौठानो के माध्यम से पशुओं के रख रखाव के साथ ही यहां वर्मी कपोस्ट खाद निर्माण कार्य द्वारा महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी होगा। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं को हम प्रमुखता से दूर करेंगे। हम गौठान को सर्व सुविधायुक्त बनाएंगे, जिसमे पानी, चारे की अच्छी व्यवस्था की जाएगी, साथ ही गोबर एवम गौमूत्र से बनने वाली सभी प्रक्रिया को पूरा करने का पूरा प्रयास होगा। हम एक अच्छे गौठान के निर्माण के साथ हमारे मुख्यमंत्री जी के सपने को पूरा करेंगे।

जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता जी ने भी सरकार की योजनाओं की सराहना की

प्रवक्ता कांग्रेस वीरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि मरवाही विधायक के नेतृत्व में मरवाही उनत्ति विकास के पथ पर है , छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं से आमजनों को लाभ मिल रहा है कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।