govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय समाचारविशेष समाचार

छत्तीसगढ़: बैकुंठपुर पुलिस अधीक्षक एवं पटना थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाने एवं पत्रकार के खिलाफ की गई गलत एफआईआर निरस्त किया जाए-: गोविन्द शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष) अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति

रविरंजन सिंह बैकुंठपुर पत्रकार के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्यवाही करने पर जिला बैकुंठपुर पुलिस अधीक्षक एवं पटना थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाने एवं पत्रकार के खिलाफ की गई गलत एफआईआर निरस्त किया जाए-: गोविन्द शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष) अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़।

प्रदेश के हर जिले में पत्रकार सुरक्षा समिति बैकुंठपुर पुलिस अधीक्षक एवं पटना थाना प्रभारी के खिलाफ मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के नाम 14फरवरी को ज्ञापन सौपेगा

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ घोर विरोध एवं निंदा करता है। नही हटाये जाने की दिशा में प्रदेश के हर जिले में धरना प्रदर्शन दे कर विरोध प्रकट किया जायेगा उसके बाद एक महाधरना रायपुर में किया जायेगा ।

रायपुर/बिलासपुर-: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ द्वारा कोरिया के पत्रकार रविरंजन सिंह द्वेषपूर्ण तरीके से की गई एफआईआर का विरोध एवं कोरिया एस.पी.एवं पटना थानाप्रभारी को तत्काल हटाया जाए और पत्रकार पर हुई एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाये एवं गिरफ्तारी रोकी जाये।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं डीजीपी छत्तीसगढ़ श्री जुनेजा जी विगत दिनों हमारे पत्रकार साथी रवि रंजन सिंह बैकुंठपुर के द्वारा सोशल मीडिया में वायरल चैट को लेकर एक लेख प्रकाशित किया गया था। जिसमें आपके विभाग के कई कर्मचारियों के नाम सामने आए थे? जिसके चलते पुलिस अधीक्षक बैकुंठपुर की शह पर थाना प्रभारी पटना के द्वारा बिना जांच पड़ताल किये पत्रकार रवि रंजन सिंह के ऊपर फर्जी मामला दर्ज कर दिया गया और उनके निकट जनों को एक अपराधी की भाँति बिना किसी सर्च वारंट के तथा बिना दूसरे जिले के लोकल पुलिस एवं परिवार जनों को सूचना दिए, सूरजपुर जिले से लाकर पटना थाने में मार पीट की गई,जिसमे एक महिला एवं १३ वर्ष के नाबालिग बच्चे को मानसिक एवं शारिरिक क्षति पहुंची है।

श्रीमान से अनुरोध है पत्रकार के ऊपर हुई गलत एफआईआर को तत्काल हटाया जाए,पत्रकार की गिरफ्तारी रोकी जाए एवं ऐसे पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी को भी तत्काल हटाया जाये जो चौथे स्तभ्म का सम्मान नही करते है बल्कि उनसे द्वेष रखते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है जिसका अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ घोर विरोध एवं निंदा करता है। नही हटाये जाने की दिशा में प्रदेश के हर जिले में धरना प्रदर्शन दे कर विरोध प्रकट किया जायेगा उसके बाद एक महाधरना रायपुर में किया जायेगा ।

श्रीमान जुनेजा जी पत्रकार का कार्य समाचार प्रकाशित कर समाज में चल रहे बुराई को सामने लाना होता है । जिसके लिए पत्रकार स्वतंत्र होता है। अगर पुलिस प्रशासन इस तरह अपने निजी शत्रुता के लिए अपने पद का गलत इस्तेमाल करता है तो यह कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है जिसे बरदाश्त नही किया जा सकता।

गोविन्द शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष)

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़।

(पत्रकार एकता जिंदाबाद)