govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेल

कोरोना ‘बम’ फूटा, हो जाएं सावधान….मेडिकल कॉलेज के 100 से ज्यादा स्टूडेंट संक्रमित मिले, वायरस फिर बना शैतान!

कोरोना ‘बम’ फूटा, हो जाएं सावधान….मेडिकल कॉलेज के 100 से ज्यादा स्टूडेंट संक्रमित मिले, वायरस फिर बना शैतान!

नई दिल्ली: पंजाब के पटियाला में भी कोरोना बम फूटा है. दरअसल पटियाला के मेडिकल कॉलेज के 100 से ज्यादा स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं छात्रों को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हॉस्टल को फौरन खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि हॉस्टल में एक हजार के करीब स्टूडेंट्स रहते हैं. वहीं कुछ ऐसी ही हालात यूनिवर्सिटी में भी भी नजर आ रही है. बहरहाल गंभीर स्थिति को देखते हुं मुख्यमंत्री ने रात को इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई थी. बैठक के दौरान पूरे हालातों का जायजा लिया गया. वहीं मेडिकल एजुकेशन मंत्री राज कुमार वेरका ने सभी स्टूडेंट के टेस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं.