govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा: आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत कोरबा जिला के प्रभारी अधिकारी श्री रघुराज माधव राजेंद्रन का दो दिवसीय कोरबा प्रवास 16 एवं 17 फरवरी को..

जिले में स्वास्थ्य, रोजगार एवं शिक्षा के क्षेत्रों में हुए विकास कार्य का लेंगे जायजा

कोरबा 15 फरवरी 2022/भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय अंतर्गत संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत कोरबा जिला के प्रभारी अधिकारी श्री रघुराज माधव राजेंद्रन दो दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहेंगे। श्री राजेंद्रन कोरबा जिला में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में हुए विकास कार्यो का जायजा लेंगे। संयुक्त सचिव 16 फरवरी को दोपहर विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत पहंदा के गोठान में आजीविका मूलक गतिविधियों का जायजा लेंगे। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला का अवलोकन करेंगे। संयुक्त सचिव द्वारा विकासखण्ड करतला के ही महादेव पारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया जाएगा। श्री राजेंद्रन कोरबा शहर स्थित रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे। 17 फरवरी को संयुक्त सचिव श्री राजेंद्रन सीपेट स्याहीमुडी  का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन करेंगे। संयुक्त सचिव द्वारा कोरबा शहर में रेशम विभाग के रैप रिलिंग युनिट का निरीक्षण किया जाएगा। श्री राजेंद्रन कोरबा शहर मे ही लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण करेंगे।