govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

छत्तीसगढ़: पुलिस ने उतारी सत्ता की खुमारी,अभद्रता पर नेता बना आरोपी,अब तलाश जारी

पुलिस ने उत्तरी सत्ता की खुमारी,अभद्रता पर नेता बना आरोपी,अब तलाश जारी

 

 

बालोद: सत्ता का अहंकार दिखाना अब कांग्रेस नेता को भारी पड़ता नजर आ रहा है। छत्तीसगढ़ के बालोद से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह आरक्षकों को गाली देते नजर आ रहें हैं। अब आरोपी की तलाश में पुलिस लग गई है।

दरअसल, इस मामले में बालोद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस का सचिव बताने वाला एक कांग्रेसी अपनी लकड़ी के पकड़े जाने पर अफसरों पर भड़क पड़ा था। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में ललित साहू के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 186, 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

घटनाक्रम के मुताबिक कुछ दिन पहले देवरी बंगला पिनकापार क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को रोका। पुलिस कर्मचारी को बताया गया कि जलाऊ लकड़ी ले जा रहे हैं तब ट्रेक्टर को छोड़ दिया गया। इसी समय चार पहिया वाहन में पहुंचा ललित साहू अपने आप को प्रदेश कांग्रेस का पदाधिकारी बताते हुए पुलिस कर्मचारियों को गालियां देने लगा। कांग्रेसी नेता ने वायरल वीडियो में तो यहां तक कह डाला कि सत्ता हमारी है, हमारी चलेगी, हम जो बोलेंगे वही होगा