govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही वनमंडल: मरवाही रेंज के जंगल तस्करों के हवाले, सागौन के दर्जनों पेड़ काटे…

डीएफओ और रेंजरों से नहीं संभल रही जंगल की सुरक्षा

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वनमंडल के जंगल तस्करों के हवाले कर दिए गए हैं। जंगल के भीतर ही भीतर ईमारती सैकड़ों वृक्ष आरा लगाकर काट दिए जा रहे हैं और जंगल की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले लोग बेखबर हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि डीएफओ से लेकर एसडीओ , रेंजर से जंगल की सुरक्षा संभाले नहीं संभल रही है। ईमारती कीमती पेड़ों को काटने वाले तस्कर इनकी पहुंच से दूर हैं लेकिन छोटी-छोटी कार्यवाही कर अपने दामन को दागदार होने से बचाने की कोशिश जरूर की जाती रही है !

मरवाही वन मंडल के मरवाही रेंज अंतर्गत सेमरदर्री पंचायत के श्रृंगार बहरा के जंगल,में जमकर अवैध कटाई जारी है .., भारी संख्या में सागौन पेड़ों की बलि दे दी गई है, जहां दर्जनों की तादाद में इमारती पेड़ों के ठूंठ दिखाई दे रहे हैं।, बेखबर वन अधिकारी और अमला समय रहते इसे रोक नहीं पा रहा है ! मरवाही वन मंडल के मरवाही वनपरिक्षेत्र में जंगलों की कटाई तस्करों द्वारा बेख़ौफ़ और बेधड़क होकर की जा रही है। वन अधिकारी और अमला गहरी नींद में है। मरवाही रेंज में बेशकीमती सागौन प्लांटेशन की भारी भरकम इमारती लकड़ियों की आरा से अवैध कटाई की जा रही है और जिम्मेदार परिक्षेत्र अधिकारी एवं बीट प्रभारी को कानो कान हवा तक नहीं लगी! 

यह तो सिर्फ एक मरवाही रेंज के एक बीट की बात है, ऐसे सभी रेंज के जंगल में इमारती वृक्षों की अवैध कटाई अधिकारियों की जानकारी में मिलीभगत से उनके नाक के नीचे से हो रही है जिसकी संख्या सैकड़ों में और कीमत लाखों में है। मरवाही के सेमरदर्री में जो सामने नजर आया है, उन काटे गए पेड़ ही लगभग लाखो के अनुमानित हैं। जंगल के भीतर तो बात ही अलग है। स्टाप डेम, मुनारा निर्माण घोटाला, मजदूरी भुगतान घोटाला, तालाब निर्माण घोटाला की कहानी में यह पेड़ कटाई का मामला सुर्खियों में है….!!