govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedखेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: भ्रष्टाचार में लिप्त प्रभारी डीएफओ संजय त्रिपाठी को हटाया गया , दिनेश कुमार पटेल होंगे नए मरवाही डीएफओ

रायपुर 21 फरवरी 2022. राज्य सरकार ने वन विभाग में जम्बो सर्जरी की है। शासन ने एक साथ कई डीएफओ सहित सीएफ के तबादले किये है। इनमे कटघोरा और मरवाही डीएफओ को बदला गया है।

 

 

मरवाही से संजय त्रिपाठी को हटा कर आईएफएस दिनेश पटेल को मरवाही का डीएफओ चार्ज दिया गया है। संजय त्रिपाठी विवादित एसडीओ है, दर्जनों शिकायतों के बाद भी उन्हें मरवाही का प्रभारी वनमंडलाधिकारी बनाया गया था, जिसके बाद वनमंत्री अपनों के निशाने पर थे।