high paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सिविल सेवा आचरण संहिता 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन , शिक्षक मानसिंह पावले को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए: भानुप्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जीपीएम..देखे वीडियो

सिविल सेवा आचरण संहिता 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन , शिक्षक मानसिंह पावले को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए: भानुप्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जीपीएम

गौरेला पेंड्रा मरवाही: ग्राम पंचायत सेमरदर्री में एक शिक्षक द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त एवम अवैध कब्जाधारी शासकीय सेवक(शिक्षक) मानसिंह पर जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी…

जिसमे आज शिकायतकर्ता कांग्रेस नेता भानुप्रताप जी द्वारा बताया गया की उनके द्वारा किए गए शिकायत की जांच बिना उन्हें अवगत कराए पटवारी व राजस्व निरीक्षक द्वारा मौके पर जाकर किया गया ..जिसकी जानकारी शिकायत कर्ता को ग्रामीणों के माध्यम से प्राप्त हुई …जांच में करीब 2 एकड़ में शिक्षक मानसिंह के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया …चूंकि एक शिक्षक एवं अधिक्षक द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण / अवैध कब्जा अपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है, सिविल सेवा आचरण संहिता 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन है इसलिए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग भानुप्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जीपीएम द्वारा की गई है ..! साथ ही शिकायत कर्ता को बिना अवगत किए मौके पर जाकर जांच करना कही न कही राजस्व अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है..!