govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के बड़े कांग्रेसी नेताओ के इशारे में विधानसभा अध्यक्ष के गरिमा के विपरीत विवादित तत्कालीन डीएफओ त्रिपाठी के चक्कर में प्रोटोकाल के विपरीत कार्यक्रम किया गया निर्धारित….

जीपीएम: जिले के बड़े कांग्रेसी नेताओ के इशारे में विधानसभा अध्यक्ष के गरिमा के विपरीत विवादित तत्कालीन डीएफओ त्रिपाठी के चक्कर में प्रोटोकाल के विपरीत कार्यक्रम किया गया निर्धारित….

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरतलब है की कल विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत का गौरेला पेंड्रा मरवाही दौरा है कार्यक्रम का प्रोटोकाल कल जारी किया गया था ओरिजनल प्रोटोकाल के विपरीत कार्यक्रम का निर्धारण कांग्रेसी नेताओं द्वारा किया जा रहा है .. विश्वस्त सूत्रों ने बताया की विधानसभा अध्यक्ष के गरिमा के विपरीत विवादित डीएफओ संजय त्रिपाठी के चक्कर मे माननीय महंत को खुश करने के लिए प्रोटोकाल के विपरीत कार्यक्रम निर्धारित किया गया है ,

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष का कल प्रोटोकॉल जारी हुआ जबकि उसके बाद जिला कांग्रेस द्वारा नया प्रोटोकॉल जारी किया गया जो की एथेंटिक नही है विधानसभा अध्यक्ष की अपनी एक गरिमा होती है …किंतु जिला कांग्रेस द्वारा गरिमा को तार तार करते हुए …नया प्रोटोकाल पूर्व डीएफओ संजय त्रिपाठी के कारण प्रोटोकाल के विपरीत कार्यक्रम निर्धारित किया गया है . विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल हो रहे है लेकिन यह दूसरा कार्यक्रम वन विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास समझ से परे है वन मंडल काष्टागार को खेल मैदान जिम और अन्य चीजो के लिए बनाया जाना न्यायोचित नहीं है ..इससे संबंधित खबरों का प्रकाशन अखबारों में पहले भी किया जा चुका है , भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया गया था किंतु उसके बावजूद बड़े कांग्रेसी नेता के इशारे में कल वन विभाग के शिलान्यास और उद्घाटन के इतना तो समझा जा सकता है की यह तो तय है कि फारेस्ट के सारे काले कारनामो में शासन की भी मौन सहमति थी , कार्यक्रम में हुए बदलाव से जीपीएम के आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है !

 

ओरिजनल प्रोटोकाल

 

वही जिले में इस विषय को लेकर सोशल नेटवर्किंग ग्रुप में चर्चाओं का माहौल गर्म है..