Covid 19govtLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा-छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा अवैध कारोबार पर कसेगा शिकंजा

कोरबा/छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा है कि कोरबा शहर में पुलिस के संरक्षण में कबाड़ और डीजल चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि अवैध कार्य को जागरूक पत्रकार भी रोक सकते है.

श्री महंत घंटाघर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुलिस के संरक्षण में कबाड़ और डीजल की चोरी की शिकायत मिल रही है. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि इस पर कब तक अंकुश लग सकेगा इसके जवाब में श्री महंत ने कहा कि शहर के जागरूक पत्रकार और मै मिलकर अवैध कारोबार को रोक सकते है इस दिशा में कार्य करना होगा.

उन्होंने यह भी बताया कि मिनीमाता बांगोबांध का निर्माण इस उद्देश्य से किया गया था कि स्थानीय किसान भी पंजाब प्रदेश की तरह फसल हासिल कर सकेंगे बांध के नहर टूट फुट चुके है इसके कारण से क्षमता का 40% ही पानी खेतो में पहुंच पा रही है इस दिशा में छत्तीसगढ़ की सरकार ध्यान दे रही है उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के दिशा में कार्य किया जा रहा है.