Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीशिक्षासियासतस्वास्थ्य

जिला हस्पताल में सब्ज़ी के ढ़ेर में बैठा था जहरीला सांप…बाल बाल बचा संस्था का कर्मचारी।

जिला हस्पताल में सब्ज़ी के ढ़ेर में बैठा था जहरीला सांप…बाल बाल बचा संस्था का कर्मचारी।

जिला हस्पताल में संचालित निशुल्क भोजन मिलने वाली संस्था में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह करीब 7 बजे संस्था के कर्मचारी रोज की तरह भोजन बनाने में जुटे हुए थे फिर क्या था एक किनारे सब्जी के ढेर में कुछ सब्जी लेने के लिए बढ़े ही थे की एक सांप की फुस्कर सुन कर्मचारी भाग खड़ा हुआ, वो समझ गया की सब्जी के ढेर में कोई साप हैं उसने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू रेस्क्यू टीम प्रमुख,(वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद जितेंद्र सारथी वाहा पहुंचे और सब्जी के ढेर से एक एक कर सब्जियों को हटाना चालू किया देखा की सब्जी के अंदर एक जहरीला नाग सांप बैठा हुआ था जिसको सुरक्षित रेस्क्यू किया गया तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली सोचने वाली बात ये हैं की सब्जी के ढेर में आकर बैठा था या मंडी से सब्ज़ी के अंदर बैठ के आया , जिले में जिस तरह जितेंद्र सारथी और उनकी टीम दिन रात सापो को बचाने में लगे हुए हैं साथ ही लोगों की जान बचा रहे निश्चित ही काबिले तारीफ है सुबह से रात तक निरंतर अपने काम में लगे हुए हैं ऐसा लगता है रात्रि में भी कुछ पल ही आराम इनको मिल पाता होगा।

जितेंद्र सारथी ने 8817534455 नंबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया ताकि और हमारी टीम शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच सके और अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने मे सफल हों सके।