high paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जन्म दिन कल, कोरबा में अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल, समर्थकों ने की स्वागत समारोह की तैयारी..

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जन्म दिन कल, कोरबा में अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल, समर्थकों ने की स्वागत समारोह की तैयारी

कोरबा: प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर 1 मार्च मंगलवार को कोरबा शहर व उपनगरीय क्षेत्र दर्री बालको व सर्वमंगला नगर में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल 01 मार्च को प्रातः 10 बजे तक अपने स्थायी निवास पर क्षेत्रवासियों की शुभकामनाएं स्वीकार करने उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात् वे मॉ सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर मॉ सर्वमंगला देवी दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। राजस्व मंत्री यहीं पर वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों को फल व महाशिवरात्री पर्व का प्रसाद वितरण करेंगे। वहीं प्रातः 10:40 बजे गौ-सेवा धाम राताखार, 11:00 बजे प्रजापति ब्रम्हकुमारी द्वारा पम्प हाउस में संचालित ध्यान केन्द्र, 11:30 बजे प्रगतिनगर दर्री में नवनिर्मित मंदिर में महाकालेश्वर भगवान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:00 बजे साडा कालोनी जमनीपाली के कबीर भवन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में तथा 12:45 बजे शारदा विहार स्थित मुड़ादाई मंदिर में भण्डारा में शामिल होंगे

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल 01:15 बजे कुंआभट्ठा के पास संचालित कुष्ठ आश्रम में भण्डारा, 01:30 बजे जिला जेल कोरबा, दोपहर 02:00 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्वागत् कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे संध्या 04:00 बजे सीतामणी चौक, 04:30 बजे कोरबा पूर्वांचल समाज भवन कुंआभट्ठा में स्वागत समारोह, 05 बजे सांई मंगलम बालको में भण्डारा प्रसाद वितरण, 05:15 बजे हाउसिंग बोर्ड बालको में पूर्वांचल बालको ईकाई द्वारा आयोजित स्वागत् कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मंत्री 05:30 बजे सिविक सेंटर बालको में चेम्बर आफ कामर्स तथा बालको ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित भव्य स्वागत् समारोह में शामिल होने के बाद 07:30 बजे सुभाष ब्लॉक एसईसीएल स्थित मॉ काली मंदिर में आरती में शामिल होंगे।