govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

राजस्व मंत्री खुद घोटालों में लिप्त, बौखलाहट में लगा रहे आरोप-बीजेपी जिलाध्यक्ष: डॉ राजीव सिंह…

राजस्व मंत्री खुद घोटालों में लिप्त, बौखलाहट में लगा रहे आरोप-बीजेपी जिलाध्यक्ष: डॉ राजीव सिंह

 

 

कोरबा : एक दिन पहले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा कलेक्टर रानू साहू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. सड़क निर्माण का फंड जारी नहीं करने के पीछे उन्होंने कलेक्टर के निजी स्वार्थ की बात कही थी. इसके बाद बीजेपी कलेक्टर के समर्थन में उतर आई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कलेक्टर का बचाव करते हुए कहा है कि मंत्री जय सिंह का नाम खुद कई घोटालों में लिप्त है. इसके कारण वे बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं. कोई भी आईएएस या आईपीएस अफसर देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा से आते हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए.

बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह राजस्व मंत्री और कलेक्टर के मामले में कलेक्टर का बचाव करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि मंत्री जयसिंह अग्रवाल किस तरह के व्यक्ति हैं. जब जिले के कलेक्टर पी दयानंद हुआ करते थे, तब भी उन्हें कलेक्टर से दिक्कत थी. फिर बाद में किरण कौशल से भी उन्हें दिक्कत हुई. अब वर्तमान कलेक्टर रानू साहू भी उन्हें पसंद नहीं आ रही हैं. इनकी किसी भी कलेक्टर से नहीं बनती है. इसलिए मुझे लगता है कि दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है. बौखलाहट में आकर वे गुस्से में कुछ भी बयान दे देते हैं.

उन्होंने धमकी भरे लहजे में कलेक्टर को कहा है कि उन्हें पछताना पड़ेगा. मैं इस बयान की घोर निंदा करता हूं. ये सब आईएएस-आईपीएस जैसे अफसरों के लिए ठीक नहीं है. वह देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा से चुनकर आते हैं. उनका सम्मान किया जाना चाहिए. जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम करेगा, हम उनका पूरा समर्थन करेंगे.

बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने यह भी कहा कि मंत्री जयसिंह अग्रवाल का नाम घोटालों में आता रहता है. कभी सड़क फर्जीवाड़े में तो कभी डामर घोटाले में. फिर कभी इनके निजी व्यवसाय में इनका नाम सम्मिलित रहा है. वह खुद घोटालों में लिप्त रहे हैं. इसलिए उनकी बौखलाहट साफतौर पर झलक रही है. इसी कारण वह ऐसे बयान दे रहे हैं. कुसमुंडा-इमली छापर सड़क निर्माण के लिए वह कलेक्टर पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन कलेक्टर को ऊपर से जो निर्देश मिलेगा, वह उसी हिसाब से ही काम करेंगी.