high paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही व पसान वन परिक्षेत्र की सीमा में लगातार हो रही पेड़ों की कटाई व तस्करी…

मरवाही व पसान वन परिक्षेत्र की सीमा में लगातार हो रही पेड़ों की कटाई व तस्करी

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वनमंडल में लगातार पेड़ों की कटाई की शिकायत के बाद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लगातार शिकायतों के बाद भी विभाग द्वारा कार्रवाई न किए जाने से लोगों में असंतोष है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही वनमंडल में धडल्ले से पेड़ों की कटाई तस्करों द्वारा की जा रही है। तस्कर मुख्य रूप से मरवाही वनपरिक्षेत्र के सेमरदर्री व  पसान वनपरिक्षेत्र के कुम्हारीशानी में सक्रिय है

कुछ महीनों पूर्व ही पसान वन विभाग द्वारा कई लकड़ी तस्करो को बेनकाब किया गया है , उसके बाद भी पसान के कुम्हारीशानी में , वही मरवाही के सेमरदर्री में जमकर इमारती पेड़ो की कटाई की जा रही है ,, जिसकी तस्करी आधी रात को कुम्हारीसानी , सेमरदर्री , नाका होते हुए किया जा रहा है ,, सूत्रों की माने तो वनपरिक्षेत्र मरवाही के कुछ कर्मचारियों की जानकारी में अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है !

मरवाही वनमंडल की सीमावर्ती दुर्गम इलाकों में लकड़ी चोरी जमकर हो रही है। जीपीएम, कोरबा जिले की सीमाओं से इस प्रकार की चोरी लगातार बनी हुई है इन सीमावर्ती इलाकों में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लगातार निगरानी के अभाव में कई ऐसे गांव हैं जहां जमकर पेड़ों की कटाई हो रही है ऐसे प्रकरणों में मरवाही वनमंडल उदासीन है।