बीजेपी किसान विरोधी पार्टी है– प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी के नेताओं द्वारा आये दिन कुछ ना कुछ अपशब्द कहना किसानों को नक्सली कहना किसानों का अपमान है। बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ देशभर के अन्नदाता किसानों को अपमानित किया है .पहलेआतंकी, खालिस्तानी, मवाली कहने के बाद अब नक्सली बताकर भाजपा नेता ने अपने दल के फासीवादी असहिष्णु चरित्र को उजागर किया है भाजपा के केंद्र सरकार ने 3 काले कानून लाए, जो किसान विरोधी है। देश भर के किसान आंदोलनरत है। अब दिल्ली बॉर्डर से यह आंदोलन देश भर में फैल रहा है। भाजपा अपनी जमीन खिसकती देखकर परेशान है इसलिए किसानों के खिलाफ भाजपा अनर्गल बातें कर रही है। इस देश के किसानों को भाजपा ने कभी आतंकी कहा, कभी खालिस्तानी कहा, कभी माओवादी कहा। हाल ही भाजपा नेता ने किसानों को नक्सली तक कह डाला। भाजपा जिस प्रकार से किसानों का अपमान कर रही है और किसानों के समर्थन में आने के कारण कांग्रेस को कोस रही है किसान हितकारी नीतियों के कारण भूपेश बघेल जी का विरोध कर रही है। वह भाजपा की बौखलाहट को दिखाती है। किसानों के विरोध के कारण जनता भाजपा को इस बार केंद्र से भी उखाड़ फेकेगी। पूरे देश में भाजपा कहीं देखने को नहीं मिलेगी 15 साल बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में थी लेकिन वादों के अलावा किसानों के लिये कुछ नही किये जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की योजनाएं लाकर किसानों को खुशहाल और खेती में लाभ पहुँचाया है जबकि बीजेपी सरकार केंद्र से लेकर राज्य तक केवल किसान विरोधी कार्य ही करती आयी है