govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मितानिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की रीढ़,उनकी जायज मांगे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे…विधायक डॉ केके ध्रुव

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज मितानीन दिवस पर मरवाही विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में मितानिनों के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो में भाग लिए और समाज के लिए उनके द्वारा किए जा रहे सेवाओं के लिए उनका साधुवाद किया। आज मितानिन दिवस पर आयोजित विविध कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया गया था।अपने इस कार्यक्रम के लिए वे सर्वप्रथम मरवाही विधानसभा के ग्राम साल्हेघोरी गए और वहाँ मितानिनों के एक वृहद कार्यक्रम में भाग लिया।साल्हेघोरी के बाद वे मरवाही ब्लॉक के ग्राम मड़ई में मितानिन दिवस के कार्यक्रम में भाग लिए और उन्होंने वहाँ मितानिनों को सम्मानित किया और समाज मे उनकी उपयोगिता पर बल दिया तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा की।मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मितानिन ग्रामीण क्षेत्रो के स्वास्थ्य सुविधाओं की रीढ़ हैं और स्वास्थ्य के संबध में मितानिनों के प्रयास को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। डॉ ध्रुव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबधित अनेक प्रकार की सेवाओं के लिए ग्रामीण जन उन पर ही निर्भर रहते हैं।फिर चाहे वह माताओ बहनों की जजकी का केस हो या जच्चा बच्चा का केस हो,मोहल्ले में मौसमी बीमारियों से संबधित गोली दवाई देने व बांटने का कार्य हो या स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न प्रकार की सर्वे का कार्य हो।यही नही मितानिन बहनों ने कोरोना काल मे अपनी सेवाएं देकर इसमें नया आयाम जोड़ दिया।कोविड 19 में समाज व स्वास्थ्य विभाग की निरंतर सेवा कर इस महामारी के सफाया में अपना अमूल्य योगदान दिया और इस अवधि में उन्होंने अपने परिवार वालो की सुरक्षा की भी परवाह नही की।मितानिन बहनों ने अपनी जान की परवाह किये बिना बखूबी ढंग से अपना अमूल्य समय देकर समाज व सरकार की निरंतर सेवा की है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि आने वाले समय मे मितानिनों की जो विभिन्न प्रकार की मांगे हैं उन्होंने लेकर वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलेंगे और उनकी जायज मांगो का निराकरण यथा सीघ्र करवाने का प्रयास करेंगे।इन कार्यक्रमो के बाद उन्होंने पेंड्रा क्षेत्र के मुरमुर व गौरेला के नेवरी ग्राम में भी मितानिन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और मितानिनों को संबोधित किया।