high paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

पेंड्रा: ग्राम पंचायत अमारु सरपंच ने बदल दी गांव की तस्वीर, करवाया करोड़ों रुपये का विकास कार्य..

पेंड्रा: ग्राम पंचायत अमारु सरपंच ने बदल दी गांव की तस्वीर, करवाया करोड़ों रुपये का विकास कार्य

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जनपद पंचायत पेंड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत अमारु में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे शासन की नियम अनुसार ही कार्य किया जा रहा है । 

बात करे शासकीय नियम की तो इस्टीमेट अनुसार सामाग्री  का उपयोग किया जा रहा है..अधिकारी और ठेकेदार के द्वारा गुणवत्तापूर्वक कार्य कराया जा रहा है बाउंड्री वाला में दूर दूर तक भ्रष्टाचार नही है बाउंड्री वाल में इस्टीमेट अनुसार सामाग्री का उपयोग कर अच्छे से कार्य किया जा रहा है, बाउंड्री वाल में सीमेंट का भी भरपूर मात्रा में उपयोग किया जा रहा है, नीव की खोदाई भी सही हुईं हैं।मामले में जनप्रतिनिधियो का कहना है की नियम अनुसार कार्य किया जा रहा है अमारू पंचायत आदिवाशी क्षेत्र है जहां सरपंच द्वारा ग्राम विकास को देखते हुए सभी कार्य सही किए जाते है पंचायत के कार्यों से सभी ग्रामीण लाभान्वित है

ग्रामवासी ग्राम पंचायत अमारु..

ग्रामीणों ने बताया की सरपंच द्वारा किया गया सभी कार्य गुणवत्ता से परिपूर्ण है सरपंच के कार्य से हम सभी ग्रामवासी संतुष्ट है .