govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कटघोरा :अमर शहीदों की शहादत दिवस पर ओपन नेशनल गो ग्रीन सायक्लोथ रेस का हुआ आयोजन..

कटघोरा : अमर शहीदों की शहादत दिवस पर ओपन नेशनल गो ग्रीन सायक्लोथ रेस का हुआ आयोजन..

कोरबा: अमर शहीद वीर भगत सिंह, राजगुरु , सुखदेव की शहादत दिवस के अवसर पर कटघोरा में ओपन नेशनल गो ग्रीन सायक्लोथ रेस का आयोजन 23 मार्च को मेन रोड कटघोरा चौक से किया गया। जिसमें ऑल इंडिया से प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन में महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात,मध्य प्रदेश इन राज्यों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 किलोमीटर के प्रोफेशनल साइकिल रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाराष्ट्र के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रतीक को मेडल एवं 31 हजार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान हरियाणा से विजय को मेडल व 21 हजार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा तृतीय स्थान दिल्ली से रियाज को मेडल एवं 11 हजार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में 50 किलोमीटर की रेस जो कि कटघोरा चौक से आरंभ होकर मडई चौक से वापसी होते हुए पर कटघोरा चौक में समाप्त हुई। सभी प्रतिभागियों ने 50 किलोमीटर का रेस तय हुआ। इसके पश्चात ऑर्डिनरी रेस का आयोजन किया गया जिसमें हमारे छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इन्होंने 20 किलोमीटर की रेस तय कि जो कि कटघोरा चौक से आरंभ होकर बिंझरा चौक से वापसी होकर कटघोरा चौक में सायकिल रेस का समापन हुआ। इस तरह से सभी प्रतिभागियों ने 20 किलोमीटर की रेस तय की । दूसरे चरण के रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रायपुर से साजन कुर्रे को 21 हजार नगद पुरस्कार एवं मैडल से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान रायपुर से दीपक भारती को 11 हज़ार नगद एवं मैडल से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रायपुर से सागर को 5000 नगद पुरस्कार एवं मैडल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को और रोमांचक बनाने के लिए भोपाल से स्टंटमैन रहमान एवं उनकी टीम ने अपने हुनर का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। इसी प्रकार कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा की प्राचार्य डॉक्टर राजरेखा शुक्ला एवं अतिथि कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखन पाल, युवा कांग्रेस नेता आकाश शर्मा, कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन, छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा के अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, जिला प्रवक्ता व कटघोरा उपाध्यक्ष शारदा पाल, सचिव आशुतोष शर्मा, कटघोरा ब्लॉक प्रवक्ता आलोक पांडे, हिमांशु डिक्सेना ,जितेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

मंचस्थ समस्त अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन क़िया एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मंच संचालन स्पोर्ट्स टीचर विशाल दुबे ने किया तथा इस कार्यक्रम के आयोजक गौतम दुबे जो कि खुद साइकिलिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं एवं नेहा जायसवाल जो कि साइकिलिंग राष्ट्रीय खिलाड़ी, बेसबॉल अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है, एवं हुकुम मरकाम,तुषार साहू, युवराज यादव ,वरुण कुशवाहा, अमित गुप्ता,सुनील दास महंत, कैलाश यादव,सागर तिवारी, आदर्श दिवाकर एवं कटघोरा साइकलिंग क्लब ने इस प्रतियोगिता को अत्यंत शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया !