govthigh paid adsLatest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

पढ़ाई तुमर द्वार 02 पोर्टल में जिले की श्वप्निल पवार ने बनाई अपनी जगह…

पढ़ाई तुमर द्वार 02 पोर्टल में जिले की श्वप्निल पवार ने बनाई अपनी जगह

छत्तीसगढ़ में प्राथमिक स्तर में पढ़ाई के स्तर को बरकरार रखने के लिए करोना काल के समय सरकार के द्वारा पढ़ाई तुमर द्वार चालू किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई और बच्चों में दक्षता ओं की गुणवत्ता लाना था इसमें शिक्षा विभाग के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तर पर प्रत्येक सप्ताह सम्मानित भी किया गया यह प्रक्रिया 1 साल तक चली जिसमें यह देखने में आया कि बच्चों में करुणा काल के कारण भी दक्षता ओं में इतनी कमी नहीं आई बच्चों और शिक्षकों में पढ़ने और पढ़ाने की रूचि बरकरार रही इसी सफलता के बाद पढ़ाई तुहार द्वार 02 पोर्टल में 100 दिवसीय पठन लेखन गतिविधि के अंतर्गत छत्तीसगढ़ वेबसाइट में हमारे नायक के प्रथम स्तर पर 11 सप्ताह में पूरे प्रदेश से 6 बेहतर शिक्षकों का चुनाव 1 सप्ताह के लिए किया गया

इसमें जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के विकासखंड गौरेला के प्राथमिक शाला नेवरी नवापारा की सहायक शिक्षक स्वप्निल सिंह पवार के उत्कृष्ट वीडियो निर्माण में उन्हें स्थान प्राप्त हुआ और आने वाले पूरे 7 दिनों तक राज्य की इस वेबसाइट में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की सहायक शिक्षक स्वप्निल सिंह पवार का नाम पोस्टल में डाला गया, स्वप्निल सिंह पवार का यह पहला मौका नहीं था जब राज्य में स्थान मिला, स्वप्निल सिंह पवार के द्वारा अपनी प्राथमिक शाला नेवरी नवापारा में रोज अपने स्कूल में नए नए तरीके से बच्चों में दक्षता ओं को लाने का प्रयास किया जा रहा है इस शिक्षिका के द्वारा रोज नए नए वीडियो के माध्यम से नए खेल के माध्यम से नए कसरत के माध्यम से जिस तरीके से बच्चों में गुणवत्ता आ सके इनका यह प्रयास था की उस तरीके से बच्चा सीख सकें सोशल मीडिया में इनकी साला में किए गए उत्कृष्ट कार्य वीडियो के माध्यम से दिखाई पड़ते हैं पूरे जिले को स्वप्निल सिंह पवार पर गर्व है कि उन्होंने एक उत्कृष्ट कार्य कर राज्य में अपना ही न अपितु अपने ग्राम और अपने जिले का नाम रोशन किया स्वप्निल सिंह पवार पूरे जिले के शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है पूरे जिले में उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई दी गई !