govthigh paid adsछत्तीसगढ़ न्यूज़बिलासपुर

अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र सुरही में धनुष-बाण समर्पण कार्यक्रम का आयोजन….

अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र सुरही में धनुष-बाण समर्पण कार्यक्रम का आयोजन….

 

 

मुंगेली: जिले के वन परिक्षेत्र सुरही अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत धनुष-बाण समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा श्री धरमजीत सिंह जी विधायक लोरमी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें। अचानकमार टाईगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीवन एवं क्षेत्रीय निदेशक महोदय, उप निदेशक अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी, सहायक संचालक कोर समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी कोर / बफर एवं दैनिक कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया।

वनप्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रामजी मसराम, परिक्षेत्र अधिकारी सुरही श्री मोहर सिंह मरकाम (सहायक वन संरक्षक) एवं वनकर्मी व स्थानीय पैदलगार्डो के प्रेरणा एवं शिवतराई तीरन्दाज प्रशिक्षकों के लुभावने तरीके एवं दिशा-निर्देश में तीरन्दाजी प्रतियोगिता का आयोजन कर कार्यक्रम रखा गया जिसमें सुरही से 05 प्रतिभागी निवासखार से 27 प्रतिभागी एवं राजक से 15 प्रतिभागी कुल 47 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें से प्रथम स्थान श्री करम सिंह बैगा ग्राम निवासखार पुरस्कार राशि-5,000/-, द्वितीय स्थान श्री श्याम बैगा ग्राम निवासखार पुरस्कार राशि – 4,000/- एवं तृतीय स्थान श्री पंचू बैगा ग्राम राजक पुरस्कार राशि- 3,000/ प्रदाय किया गया। तत् पश्चात स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कर्मा नृत्य किया गया। जिसमें से प्रथम स्थान श्री सुन्दर बैगा एवं साथी ग्राम निवासखार पुरस्कार राशि- 7,500/-, द्वितीय स्थान श्री जीवन बैगा एवं साथी ग्राम घमेरी पुरस्कार राशि-5,000/- तृतीय स्थान श्री बुधराम बैगा एवं साथी ग्राम शांतिपुर पुरस्कार राशि-3,000/- प्रदाय किया गया।

अचानकमार टाईगर रिजर्व वन्यप्राणी संरक्षित क्षेत्र में हथियार नहीं रखने वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने, रिजर्व क्षेत्र में तार, फंदा का पता लगाने वालों को उचित पुरस्कार देने आदि मुख्य वन संरक्षक वन्यजीवन एवं क्षेत्रीय निदेशक महोदय के उद्बोधन के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. श्री धरमजीत सिंह द्वारा प्रतियोगिता उपरांत 47 प्रतिभागी अपनी स्वेच्छा से धनुष-बाण समर्पण किये, उन्हें श्रीफल एवं शाल से सम्मानित कर दो-दो हजार रूपये की सम्मान राशि से प्रोत्साहित किया गया। गुलेल समर्पण करने वाले प्रतिभागियों को दो-दो सौ रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। वन्यप्राणी द्वारा फसल हानि मुआवजा प्रकरण का ग्राम अचानकमार से 7 एवं बिंदावल से 13 ग्रामीणों को धनादेश वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

तीरन्दाजी प्रतियोगिता में सामील 47 प्रतिभागी में से 09 प्रतिभागी पूर्व में अपराधिक प्रकरण में शामील रहें हैं, जो क्रमशः 1) पी.ओ.आर. क्रमांक 2476/11 दिनांक 16.03.2014 बन्यप्राणी जंगली सुअर के अवैध शिकार प्रकरण में 1) सुखराम वल्द गौडू बैंगा ग्राम राजक. 2) केशर वल्द बरतू बैगा ग्राम राजक, 3) खुदसिंह वल्द चमरू बैगा ग्राम राजक आरोपी है। 2) पी.ओ.आर. क्रमांक 6837 / 12 दिनांक 20.05.2017 जंगल में अवैध हथियार के साथ वन्यप्राणी का अवैध शिकार के प्रयास प्रकरण में 1) दशरू वल्द बजरू बैगा ग्राम निवासखार आरोपी है। 3) पी.ओ.आर. क्रमांक 15731/06 दिनांक 29.11.2018 वन्यप्राणी साम्भर के अवैध शिकार प्रकरण में 1) रामकुमार वल्द बजरू बैगा ग्राम राजक, 2) राजसिंह वल्द चेतन बैगा ग्राम राजक. 3) गोंदिया वल्द सुनक बैगा ग्राम राजक आरोपी है। 4) पी.ओ.आर. क्रमांक 2300/17 दिनांक 13.05.2020 जंगल में अवैध हथियार के साथ वन्यप्राणी का अवैध शिकार के प्रयास प्रकरण में 1) रामचरण वल्द सम्हर गोंड ग्राम निवासखार, 2) शंकर वल्द पनकू बैगा ग्राम निवासखार आरोपी है। इनके द्वारा शिकार करने की मनोवृत्ति को बदलकर धनुष-बाण समर्पण कर वन एवं वन्यप्राणी की सुरक्षा की सपथ लिया गया।..