गौरेला पेंड्रा मरवाही: मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद भी, रेत माफिया सक्रिय
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद भी, रेत माफिया सक्रिय
पेंड्रा: मुख्यमंत्री द्वारा रेत के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद भी क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार जोरों पर है। रेत माफिया बेखौफ होकर नदी से रेत का अवैध रूप से खनन एवं परिवहन कर मोटी कमाई कर रहे है। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद भी बेधड़क हो रहे रेत के अवैध कारोबार पर कार्रवाई के बजाए अधिकारियों की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है। बिना अनुमति के हो रहे रेत खनन एवं परिवहन से रेत माफियाओं की चांदी हो गई है वही शासन को राजस्व नुकसान झेलना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों को दरकिनार कर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायत सिलपहरी ,घुरदेवा नाला व ग्राम पंचायत , कोलवीरा के सोन नदी से रेत का खनन एवं परिवहन धड़ल्ले से शुरू कर दिया। रेत का अवैध खनन एवं परिवहन बेखौफ जारी है। रेत माफिया यहां दिन में मजदूरों व रात में मशीन से रेत खनन कर ट्रेक्टर एवं हाइवा के जरिए परिवहन कर मोटी कमाई कर रहे है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों का यहां कोई असर देखने को नही मिल रहा है रेत माफिया के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर खनिज विभाग समेत प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों का रवैया देख ऐसा लगता है जैसे मुख्यमंत्री का आदेश इनके लिए कोई मायने नहीं रखता है। रेत के अवैध खनन से ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है।