govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

ख़बर का असर: आबकारी कर्मी होंगे निलंबित, विभागीय जांच भी होगी, शराब पकड़ने गई टीम के 2 सदस्यों ने लिए थे रुपये..

ख़बर का असर: आबकारी कर्मी होंगे निलंबित, विभागीय जांच भी होगी, शराब पकड़ने गई टीम के 2 सदस्यों ने लिए थे रुपये

 

 

कोरबा: आबकारी विभाग ने 2 कर्मचारियों को निलंबित करने की तैयारी कर ली है जिन्होंने जुराली गाँव में शराब पकड़ने की आड़ में 15000 रिश्वत के तौर पर लिये थे। इसी के साथ विभागीय जांच कराने की बात भी कही जा रही है। Lallanguru न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था !

दरअसल गांव में अवैध शराब बनाकर बेचने की शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग की टीम यहां पहुंची थी। इस दौरान बड़ा केस बनने पर होने वाली परेशानियों का डर दिखाकर P15000 लेने गए थे तभी किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने पर आबकारी विभाग हरकत में आया.. विभाग के सहायक आयुक्त जीआर पैकरा ने बताया कि वीडियो में रुपया लेने का दृश्य सार्वजनिक हो गया है प्रथम दृष्टि में दोनों कर्मचारियों को निलंबित किया जा रहा है और आगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जावेगी।

जिले में शराब पीने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसका फायदा आबकारी विभाग को मिल रहा है। होलिका दहन के दिन कोरबा जिले में तीन करोड़ 94 लाख रुपए की शराब रिकॉर्ड पैमाने पर बिकी थी। दावा किया जाता है कि शराब के भाव बढ़ जाने के कारण कई शराब प्रेमियों को दिक्कत हो रही है और वे दाएं बाएं तरीके से शराब हासिल करना चाहते हैं। अवैध रूप से बनाकर बेचने वाली शराब से जुड़े लोगों की गांव में चांदी हो गई है। इसी का बदला लेने के लिए आबकारी विभाग की टीमें यहां वहां छापा मार कार्रवाई करती हैं।