govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

आईजी रतनलाल डांगी के सख्त निर्देशों के बाद भी कटघोरा के छुरी में अवैध डीजल पेट्रोल चोरी, बिक्री जोरों पर…..

आईजी रतनलाल डांगी के सख्त निर्देशों के बाद भी कटघोरा के छुरी में अवैध डीजल पेट्रोल चोरी, बिक्री जोरों पर…..

 

 

कोरबा: आईजी रतन लाल डांगी द्वारा कल बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल अपराध समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर कार्रवाई संबंधित निर्देश दिए.

बावजूद कोरबा जिले के कटघोरा छुरी में जायसवाल परिवार द्वारा खुलेआम पेट्रोल डीजल की खरीद-फरोख्त का किया जा रहा है। लेकिन आज तक इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी थी जबकि बमुश्किल गोदाम से 5 किलोमीटर दूर इंडियन आयल कारपोरेशन का डिपो है जहां से भरकर टैंकर बाहर निकलते हैं और फिर सीधे जायसवाल परिवार के गोदाम में जा घुसते हैं जायसवाल परिवार द्वारा चोरी का पेट्रोल डीजल टैंकर के द्वारा अपने गोदाम में उतारा जाता है.. गोदाम में यहां टैंकर से पेट्रोल डीजल निकाला जाता है उसे सस्ते दाम में खरीद कर पंप से पंद्रह से 20 प्रति लीटर कम दाम पर लोगों को भेज दिया जाता है गोदाम में टैंकरों का आना जाना कभी भी देखा जा सकता था।