govthigh paid adsLatest Newsmy adsRaigarh

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पाली नगर सजधज कर राममय होने को तैयार, भगवा सजावट लोगो को कर रही आकर्षित, देखते बन रही सुंदरता..

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पाली नगर सजधज कर राममय होने को तैयार, भगवा सजावट लोगो को कर रही आकर्षित, देखते बन रही सुंदरता

 

 

कोरबा/पाली:- नगर में गणपति पूजा, दुर्गा पूजा, कृष्ण जन्माष्टमी, महाशिवरात्रि मेला की धूम के साथ अब “रामनवमी” की धूम देखते बन रही है। आने वाले 10 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव के दिन पाली नगर में प्रभु श्रीराम की निकाले जाने वाली शोभायात्रा को इस बार जोर- शोर से मनाए जाने की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। जिसमे भगवा ध्वज, तोरण से नगर को सजा दिया गया है। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस बार भव्य रूप से रामनवमी पर्व मनाने को लेकर विशेषता यह है कि नगर व क्षेत्र के भक्तों की ओर से तन- मन- धन से विविध प्रकार के सहयोग प्राप्त हो रहे है। जिस गठित समिति में किसी भी प्रकार से पदाधिकारियों की नियुक्ति नही की गई है और सभी को समानता का दर्जा है। जिसमे राजनीति से परे सभी वर्ग व पार्टियों के लोग प्रफुल्लित मन से बढ़ चढ़कर शामिल होंगे।

बता दें कि यह भव्य शोभायात्रा रविवार 10 अप्रैल को शाम 4 बजे श्रीराम मंदिर से रथ, डीजे, चकाचौंध रंग- बिरंगी लाइटिंग, भजन- मंडली, कर्मा, ढोल, बाजे, विभिन्न प्रकार की झांकी, ध्वज टीम व आतिशबाजी के साथ निकाली जाएगी, और नगर के वातावरण में जय श्री राम…जय जय श्री राम के भक्तिभाव से गुंजानमय के साथ शोभायात्रा नगर के टावर मोहल्ला होते हुए शिवमंदिर चौंक से चैतुरगढ मार्ग, अटल चौंक होते हुए बाजार मोहल्ला, मादन चौंक से वापस पुराना बस स्टैंड और फिर गांधी चौंक से होते हुए नगर भ्रमण के साथ वापस श्री राम मंदिर पहुँचेगी। जहां भजन- पूजन, पाठ के बाद महा आरती और महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन होगा। शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान रास्ते मे जगह- जगह यात्रा टीम का विभिन्न समाजसेवी संगठनों, दुर्गा समितियों और रामभक्तों द्वारा पुष्प वर्षा और फूल- माला के साथ स्वागत तथा अनेको तरह के जलपान जैसे शीतल जल, शर्बत, फल आदि की व्यवस्था रखी गई है। इस बार निकाले जाने वाले श्रीराम शोभायात्रा को लेकर लोगो मे अपार उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा श्रीराम नवमी के इस यात्रा में नगर एवं क्षेत्र से अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुरोध व अपील किया गया है, ताकि इस आयोजन पर्व को अभूतपूर्व, ऐतिहासिक और भगवामय यादगार बना सके।