govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

पोड़ी उपरोड़ा: प्रभारी प्राचार्य ने संकुल प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप: शिक्षक पर मेहरबान सीएसई रामेश्वर प्रसाद धनकर…

पोड़ी उपरोड़ा: प्रभारी प्राचार्य का संकुल प्रभारी पर गंभीर आरोप: शिक्षक पर मेहरबान सीएसई रामेश्वर प्रसाद धनकर….

 

 

पोड़ी उपरोड़ा: स्कूल का एक और मंदिर माना जाता है , ओर शिक्षक को भगवान लेकिन वर्तमान में दलाली इतना हावी है की स्कूल के शिक्षक , संकुल प्रभारी (CSC) इससे दूर नहीं है ….स्कूल को भी अवैध तरीको से कमाई का जरिया बनाया जा चुका है।।

दरअसल मामला पोड़ी उपरोड़ा अनुभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत चंद्रोटी का है जहां ग्राम अंतर्गत पंचवटीपारा में मौजूद प्राथमिक शाला प्रधान पाठक सिंदराम द्वारा बताया गया की कृष्ण कुमार कश्यप जो की वर्तमान में प्राथमिक शाला में पदस्थ है जो की अपने दायित्व के प्रति लापरवाह है कृष्ण कुमार कश्यप सप्ताह में केवल एक दिन स्कूल आते है और रजिस्टर में पूरे हफ्ते की हाजरी चढ़ाकर चले जाते है , अगर आते भी है तो समय से नही आते है , और संकुल प्रभारी रामेश्वर प्रसाद धनकर से मिलकर पूरा वेतन अवैध तरीके से प्राप्त करते है ..जो की सेवा आचरण नियम का घोर उल्लंघन है ,

चुकी कृष्ण कुमार अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं जिसकी शिकायत प्रधान पाठक द्वारा 2 साल पूर्व लिखित शिकायत संकुल प्रभारी रामेश्वर प्रसाद धनकर को की गई थी ,उसके बाद भी संकुल प्रभारी द्वारा कृष्ण कुमार कश्यप के ऊपर कार्यवाही न करके कश्यप को संरक्षण प्रदान किया गया। मामले को संकुल प्रभारी रामेश्वर प्रसाद धनकर के द्वारा दबा दिया गया ,, उच्च अधिकारियों तक बात नही पहुंचाया गया..जो की संकुल प्रभारी की मिलीभगत को सीधे सीधे प्रदर्शित करता है

प्रधान पाठक ने कहा की यह सब खेल वेतन को बंतरबाट करने के लिए किया गया है ….मामले की शिकायत जल्द ही जिला कलेक्टर से कर उचित कार्यवाही की मांग की जायेगी..

जब संकुल प्रभारी रामेश्वर प्रसाद धनकर से मामले की जानकारी लेने हेतु संपर्क(कॉल) किया गया तो संकुल प्रभारी धनकर गुस्से से झल्लाते हुए कॉल को कट कर …नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया ……

मीडिया द्वारा जल्द ही मामले में जिला कलेक्टर रानू साहू से संपर्क कर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की जायेगी….