govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

Korba: खदान में नियमों की उड़ रही धज्जियां , प्रतिबंधित मार्ग पर दौड़ रहे भारी वाहन, नियमों का बनाया जा रहा है मजाक..

खदान में नियमों की उड़ रही धज्जियां , प्रतिबंधित मार्ग पर दौड़ रहे भारी वाहन, नियमों का बनाया जा रहा है मजाक

कोरबा: एसईसीएल की रानी अटारी कोल परियोजना में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है। जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है। बीती शाम कोयला लोड ट्रक ने एक बालक को ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।

रानीअटारी कोयला खदान में कलेक्टर के निर्देशों का अरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। यहां रोड सेल में लगे ट्रक – ट्रेलर ,प्रतिबंधित मार्ग पर खुलेआम दौड़ रहे है जिससे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क क्षतिग्रस्त हो रहा है। एसईसीएल द्वारा निर्धारित रूट से गाड़ी न चलाकर कही और से चलना बिना प्रबंधन के मुमकिन नहीं है। नियमों के उल्लंघन के कारण हादसे भी लगातार हो रहे है। शाम के खदान के समीप कोयला लोड कर एमपी के लिए निकले ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बालक को ठोकर मार दिया। हादसे में उसे गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।