govtLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदिल्लीदेश – विदेशब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय समाचारविशेष समाचार

पूर्व सैनिक सभा की मांगों पर लगी मुहर, सभी मांगें हुई पूरी…….सभा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण फौजी के नेतृत्व में सीएसडी कैंटीन मैनेजर से मिले कार्यकारिणी के सदस्य….

पूर्व सैनिक सभा की मांगों पर लगी मुहर, सभी मांगें हुई पूरी

 

 

सभा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण फौजी के नेतृत्व में सीएसडी कैंटीन मैनेजर से मिले कार्यकारिणी के सदस्य

करनाल: पूर्व सैनिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण फौजी बड़ौता की अध्यक्षता में सभा कार्यकारिणी ने सीएसडी कैंटीन मैनेजर कर्नल निरंजन सिंह से मीटिंग की और सैनिको से संबंधित समस्याओं के समाधान लिए निवेदन किया। पिछले सप्ताह की मीटिंग में पूर्व सैनिकों ने जो समस्याएं रखी थी। कर्नल निरंजन सिंह ने उनको सहीं मानते हुए उनपर मुहर लगा दी। उन्होंने जिन पूर्व सैनिकों की उम्र 80 साल या कोई भी पूर्व सैनिक बीमार या किसी भी सैनिक का ऑपरेशन हुआ हो या खड़ा होने में अशमर्थ हो उनके लिए अलग लाइन में बिल कटेंगे और उनके बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था होगी। ग्रॉसरी व लिकर के आने से एक सप्ताह पहले नोटिस बोर्ड पर मेंशन होगा। टोल फ्री नंबर का प्रबंध होगा जिससे पूर्व सैनिक ग्रॉसरी व लिकर के आने की सूचना घर बैठे मिल जाएगी और 40 से 50 किलोमीटर बेवजह सफर नहीं करना पड़ेगा। अगर किसी सैनिक को दूसरा बिल कटवाना पड़े वो मैनेजर कर्नल निरंजन सिंह से पर्ची पर सिग्नेचर लेकर दो बिल ककटवा सकता है। पूर्व सैनिक सभा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण फौजी बड़ौता ने सैनिकों की समस्याओं के निवारण के लिए कर्नल निरंजन सिंह का धन्यवाद किया। साथ ही ईसीएचएस, कैंटीन, सैनिक बोर्ड एक ही जगह हो इसके बारे प्रस्ताव रखा क्योकि इतनी दूर ईसीएचएस जीटी रोड पार करने से हादसों का खतरा बना रहता है और दूर से आने वाले सैनिक ना तो कैंटीन समान ले पाते ओर ही बीमारी का इलाज करवा पाते। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सभा ने ने सीएसडी कैंटीन मैनेजर कर्नल निरंजन सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

इस मौके पर कैप्टन हरिदास राणा, कैप्टन हलवंत, सूबेदार मेजर रामस्वरूप, सुबेदार सतबीर, राजवंत, तुली, सुबेदार अनूप, सुभाष, सुरेंदर, परमजीत, सुरजीत, शाम सिंह महाबीर, सुरेंद्र गोस्वामी, कर्मबीर, राजीव राणा, संजीव राणा, जय भगवान, कैप्टन दलबीर सिंह, कमबीर जाट, अनिल, सतीश संधू, नरेश जयसिंहपुर, समुंदर फौजी, सूबेदार जयभगवान शर्मा, कृष्ण पढ़ा, निरंजन बड़ौता, जयपाल बड़ौता आदि मौजूद रहे।