छत्तीसगढ़: विधानसभा अध्यक्ष के आदेश की अवमानना: विवादित एवं भ्रष्ट्र एसडीओ के पी डिंडोरे को अभयदान…..
छत्तीसगढ़: विधानसभा अध्यक्ष के आदेश की अवमानना: विवादित एवं भ्रष्ट्र एसडीओ के पी डिंडोरे को अभयदान…..
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के मरवाही वनमंडल में हुए 7 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई की घोषणा के बाद भी एसडीओ के पी डिंडोरे पर अब तक कोई गाज नहीं गिरी है। विधानसभा में इन अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा खुद पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने की थी। मगर अब तक के पी डिंडोरे टिके हुए हैं।
एसडीओ के पी डिंडोरे पर वन विभाग मेहरबान है.कई महीने बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है.. गौरतलब है की मरवाही वन मंडल के गौरेला रेंज में हुए 7 करोड़ के कैम्पा घोटाले में कार्रवाई लगातार किया गया…परंतु भ्रष्टाचार में लिप्त मरवाही वन मंडल में एसडीओ रहे के पी डिंडोरे पर 2 माह बाद भी निलंबन की कार्रवाई नहीं हो पाई है निलंबन और रिकवरी के बजाय केपी डिंडोरे को कटघोरा वन मंडल में एसडीओ के तौर पर पदस्थ किया गया वही करोड़ों रुपए के घोटाला मामले में आरोप सिद्ध होने के बाद भी केपी पर कार्रवाई का ना होना वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है !
अध्यक्ष बोले-ये आवमानना का मामला नहीं
वहीं इस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा था कि फिलहाल ये विधानसभा की अवमानना का मामला नहीं है, पर और ज्यादा देर होगी तो अवमानना का भी मामला बनेगा। उन्होंने बताया कि मैंने अधिकारियों से बात की पर लगता है विधानसभा अध्यक्ष की बात वन विभाग में बैठे अधिकारी नही सुन पा रहे है…!