govthigh paid adsLatest NewsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

Raigarh: पिछले 10 सालों से नाले में पुल बनाने की मांग कर रहे है लोग: सामाजिक संस्था ने पुल निर्माण की पहल की तो दबंग ने काम रोक दिया

पिछले 10 सालों से नाले में पुल बनाने की मांग कर रहे है लोग

सामाजिक संस्था ने पुल निर्माण की पहल की तो दबंग ने काम रोक दिया

रायगढ. एक तरह जिला प्रशासन और नगर सरकार विकास के तमाम दावे कर रहे हैं तो दूसरी तरफ शहर के अंदर ही एक ऐसा क्षेत्र है जो दो वार्डो क्रमशः 38 और 42 नम्बर वार्ड में आता है। यहां अमलीभौना इंदिरा आवास कॉलोनी में करीब 2 से ढाई हजार लोग रहते हैं। इनकी परेशानी यह कि कालोनी साल के आठ महीने टापू बन जाती है। कालोनी को तीन तरफ से एक गहरा नाला घेरे हुए है जिसे पार करने के लिए क्षेत्र वासी पिछले 10 सालों से पुल निर्माण की मांग कर रहे है

परन्तु शासन-प्रशासन की तरफ से कोई पहल नही हुई। यहां तक कि दोनों वार्डो के पार्षद एक दूसरे का क्षेत्र बताते हुए उनकी तरफ ध्यान नही देते हैं। ऐसे में क्षेत्रवासी नाले को पार कर के लिए सीमेंट का एक खम्बा डाल कर अस्थाई पुल बनाकर काम चला रज है। इस वजह से कई इनके साथ दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। खास कर स्कूली बच्चों और बीमार लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बारिश के चार महीने कालोनी पूरे शहर से लगभग कट जाती है। क्षेत्रवासियों की समश्या को जब मीडिया ने प्रमुखता से उठाया। तब शहर की एक प्रतिष्ठित समाजिक संस्था ने नाले में पुल बनाने का निर्णय लिया।

परन्तु पुल निर्माण का काम शुरू होते ही एक स्थानीय दबंग ने जिसके कहे अनुसार यह पुल उसकी निजी भूमि में बन रहा है उसने काम रुकवा दिया है।इस बात से परेशान क्षेत्रवासी नगर निगम प्रशासन से कलेक्टर रायगढ़ तक फरियाद लगाते हुए घूम रहे है। उन्हें डर है कि अगर अभी काम शुरू नही हो पाया तो महीने भर बाद बारिश जा जाएगी और उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।