पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

Marwahi: तत्कालीन डीएफओ संजय त्रिपाठी की गुंडागर्दी के खिलाफ कार्यवाही की माँग..

Marwahi: तत्कालीन डीएफओ संजय त्रिपाठी की गुंडागर्दी के खिलाफ कार्यवाही की माँग..

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वनमण्डल के पूर्व प्रभारी डीएफओ संजय त्रिपाठी का हाल एक कहावत से समझा जा सकता है-खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे इस कहावत को संजय त्रिपाठी अपने हरकतों से सही साबित करते नजर आ रहे है पूर्व डीएफओ संजय त्रिपाठी के काले कारनामो को उजागर करने वाले लिपिक परमेश्वर गुर्जर ने आज हमारे संवाददाता को बताया कि संजय त्रिपाठी के द्वारा गुंडागर्दी का तरीका अपनाते हुए उनको

एक नोटिस तामील कराने उनके निवास गृहग्राम झगराखाड़ में वन विभाग के तीन वर्दीधारी कर्मचारियों को भेजा गया जबकि यह नोटिस त्रिपाठी द्वारा पहले ही फर्जी जांच में लिपिक को देना बताया गया था त्रिपाठी द्वारा पूर्व में बनाए गए जाँच रिपोर्ट में ही इस बात का उल्लेख किया गया था कि परमेश्वर गुर्जर को नोटिस दिया जा चुका है

जबकि उनके द्वारा अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुए लिपिक के खिलाफ एक तरफा कार्यवाही किया गया था उनके द्वारा किये गए कार्यवाही के खिलाफ जब परमेश्वर गुर्जर ने आवाज उठाना शुरू किया तब आनन फानन में एसडीओ संजय त्रिपाठी द्वारा लिपिक के खिलाफ जो कि नोटिस बनाकर उनके घर मे एक उप वनक्षेत्रपाल, एक वनपाल, एक वनरक्षक, को भेजकर एक नोटिस तामील कराने का प्रयास किया गया

इस प्रकार के हरकत से लिपिक का पूरा परिवार डरा हुआ है क्योंकि अब संजय त्रिपाठी के इस प्रकार के कृत्य के पीछे किसी बड़ी साजिश से इनकार भी नही किया जा सकता है ऐसे में लिपिक एवं उनका पूरा परिवार मानसिक रूप से व्यथित है उनके पूरे परिवार का कहना है

कि संजय त्रिपाठी के ऐसे हरकतों की शिकायत उनके द्वारा वन विभाग से लेकर पुलिस विभाग तक किया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष भी उनका पूरा परिवार इस मामले को लेकर जाएगा लेकिन फिलहाल लिपिक का पूरा परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई पड़ रहा है…!