जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन में सम्मिलित हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा, “यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का अच्छा माध्यम “
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन में सम्मिलित हुए विधायक डॉ केके ध्रुव कहा, “यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का अच्छा माध्यम “
गौरेला पेंड्रा मरवाही: राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में हो रहे खेल प्रतियोगिता का समापन आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में जीपीएम जिले के तीनों विकासखंड से आए चुन के आए समस्त ग्रामीण प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।खेल समापन के पश्चात विजेता व उपविजेता सहित सभी खिलाड़ियों को मेडल व पदक दिया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा की खेल में जीत हार होते रहती है जो नहीं जीत पाए वे फिर से कड़ी मेहनत कर अपने गांव व जिले का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा की खेल प्रतियोगिता में हम सबको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि खेल में जीत हमेशा खेल भावना की हो।विधायक डॉ केके ध्रुव ने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभागियों को अपने खेल का प्रदर्शन करने का अच्छा मौका मिलता है। उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा माध्यम है।
विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ साथ जिला प्रशासन सहित को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को मंचस्थ अन्य अथितियो ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव के अलावा कलेक्ट सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी, गौरेला पेंड्रा मरवाही के एसपी त्रिलोक बंसल, डीआरडीए आरके खूंटे, युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, गोरिल्ला जनपद के अध्यक्ष ममता पैकरा, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जनपद के सीईओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी,मल्टीपरपज स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं, सहित समस्त खेल प्रतिभागी उपस्थित रहे।