प्रधान मुख्य वन संरक्षक के आदेश का उल्लंघन करते मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर राजेश चंदेले !
प्रधान मुख्य वन संरक्षक के आदेश का उल्लंघन करते मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर राजेश चंदेले
रायपुर: सीसीएफ राजेश चंदेले के द्वारा प्रधान मुख्य वन संरक्षक के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है हम बात कर रहे है पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा चर्चित वन मण्डल मरवाही की जहाँ ऐसे ऐसे कांड हो रहे जो पूरे तरीके से नियम विरुद्ध होते है वन विभाग के द्वारा जो नियम बनाये जाते है मरवाही वन मण्डल में शायद वो लागू नही होते या फिर मरवाही के नियम यहाँ के चर्चित संजय त्रिपाठी के द्वारा अलग से बनाये जाते है मामला है मरवाही वन परिक्षेत्र के प्रभारी रेंजर दरोगा सिंह का जिनको सालों से मरवाही रेंजर का प्रभार नियम विरुद्ध तरीके से दिया गया है
ताकि मरवाही में संजय त्रिपाठी बिना किसी रोक टोक के मनमानी कर सके इतना ही नही एक प्रभारी रेंजर को बचाने के लिए मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर राजेश चंदेले द्वारा सारे नियमों की अनदेखी करने समझ से परे है या यूँ कहें कि राजेश चंदेले साहब भी इस प्रभारी रेंजर का मरवाही में जमकर दुरुप्रयोग करने के मूड में है क्योंकि सीसीएफ साहब के चर्चे भी किसी से छुपे नही है अब जाहिर सी बात है अगर चंदेले जैसे भ्रष्ट अधिकारी सीसीएफ के पद पर होगा तो फिर उनसे नियम कायदे के अनुरूप काम करने की अपेक्षा करना भी उचित नही है
हाल ही में बड़े स्तर पर वन विभाग में फेर बदल किया गया जिसके तहत मरवाही वन मण्डल के बाकी के परिक्षेत्र में तो रेंजर की नियुक्ति हो गयी लेकिन मरवाही परिक्षेत्र में कोई फेर बदल न होना ये बात किसी को हजम नही हो रहा है देखना ये होगा कि क्या प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी अब भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहेंगे या तत्काल दरोगा सिंह मरावी को हटाने का आदेश पारित कर विभाग की छवि को बचाने का कार्य करेंगे .!!