जांजगीर चांपा

पोड़ी शंकर व भवरेली संकुल के तत्वावधान में एकदिवसीय टी एल एम निर्माण कार्यशाला आयोजित !

पोड़ी शंकर व भवरेली संकुल के तत्वावधान में एकदिवसीय टी एल एम निर्माण कार्यशाला आयोजित

(लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत परिश्रम और नैतिक जिम्मेदारी से हमें कार्य करना है -स्वीकृति मंच प्रभारी)

बम्हनीडीह; लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत परिश्रम और नैतिक जिम्मेदारी के साथ हमें बच्चों के शिक्षा अधिकारों व कोरोना काल की अधूरी शिक्षा के लिए आगे आना होगा।सशक्त समाज और देश के निर्माण में हम अपने भूमिका सुनिश्चित कर सकें। शिक्षक साथी बेहतर शैक्षणिक परिवेश लक्ष्य और शिक्षा के प्रति अनुकूल माहौल बनाने के लिए कटिबद्ध दिखाई दे रहे हैं साथ ही कार्यशाला में सहायक शिक्षण सामग्री के उपयोगिता एवं बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान के अवधारणा को समझने में इनकी उपयोगिता पर चर्चा की गई।उक्त बातें स्वीकृति मंच प्रभारी डॉ उमेश कुमार दुबे ने एकदिवसीय टी एल एम कार्यशाला में संबोधित किया।

विकास खंड-बम्हनीडीह संकुल पोडीशंकर में टीएलएम एकदिवसीय कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा कविता पोस्टर-कविता के मदद से शब्द और अक्षर पहचान करवाना साथ ही हाव-भाव और अभिनय के साथ कविता वाचन करना,कहानी पोस्टर-कहानी की मदद से वाक्य शब्द और अक्षर के पहचान साथ ही कहानी पर विस्तार से बातचीत,डोमिनो संख्या कार्ड- संख्या समझ और जोड़ पर कार्य के लिए, पहाड़ा बनाना-पहाड़ा बनाने की प्रक्रिया समझना,बार-बार जोड़ की प्रक्रिया से गुना की अवधारणा समझना,ONE LETTER MORE WORD-अंग्रेजी के अल्फाबेट से एक से अधिक शब्दों के चित्र बनाना और शब्दों की पहचान करवाना कार्यशाला में शिक्षकों के द्वारा बनाई गई।

सीएससी शैलेश दुबे ने कहा के संकुल के शिक्षक शारीरिक मानसिक रूप से तैयार होकर एकदिवसीय कार्यशाला में उत्साह पूर्वक भाग लेकर साथ ही सहायक सामग्री का निर्माण किया गया जो अपने विद्यालय के साथ ही अन्य विद्यालयों में इसकी उपयोगिता बच्चों के लिए साथ ही अन्य शालाओं में जानकारी आदान प्रदान की जावेगी।कार्यशाला में नागेश्वर कुंभकार,छोटे लाल श्रीवास विक्रम सिंह,सम्मान सिंह,श्याम सिंह कंवर धनंजय कुर्रे,सरोज बंजारे रामायण भाई बिंझवार,पुणे॔न्द्र यादव,दिलीप भारती,भूषण लाल देवांगन फिरत राम कंवर,गोपाल सूर्यवंशी,खिलेश कटकवार, शैलेश दुबे,अजीम प्रेमजी फाउंडेशन अर्चना और विवेक कुमार उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सहायक मिडिया प्रभारी डॉ उमेश कुमार दुबे ने दी।