नूपुर शर्मा के बयान के बाद समाज में अराजकता फैला है -प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल”
नूपुर शर्मा के बयान के बाद समाज में अराजकता फैला है -प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल”
GPM; प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि कल सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि नूपुर शर्मा की बयानबाजी उदयपुर की घटना के लिए जिम्मेदार है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. कोर्ट के फैसले के बाद पूरी भाजपाई हुकूमत के चेहरे पर एक करारा तमाचा है.
BJP से निलंबित नफरती प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आपके बयान से देश का माहौल बिगड़ा, टीवी पर माफी मांगनी चाहिए. SC ने नूपुर शर्मा की अर्जी सुनने से भी इनकार कर दिया. यह आदेश पूरी भाजपाई हुकूमत के चेहरे पर एक करारा तमाचा है.
आज पूरे देश में जो हालात बने हैं, हर देशवासी के मन में डर की स्थिति है और आज जिस तरह से समाज के बीच और धर्मों के बीच नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, उसको अगर रोका नहीं गया तो ये एक भयानक रूप लेगा. आज देश मे अराजकता फैल रही इसके जिम्मेदार कौन है ‘ भारत बंद हो जाये मरवाही बन्द हो जाये पर ये सब जो हो रहा इसकी जिम्मेदार कौन है .!!