कोरबा न्यूज़

कटघोरा वन मंडल: प्रभारवाद की भेंट चढ़ा जटगा वन परिक्षेत्र, 1 वन परिक्षेत्र अधिकारी संभाल रहे 2 रेंज….

कटघोरा वन मंडल: प्रभारवाद की भेंट चढ़ा जटगा वन परिक्षेत्र, 1 वन परिक्षेत्र अधिकारी संभाल रहे 2 रेंज….

 

 

कटघोरा: वनमंडल में भ्रष्ट्राचार, कमीशनखोरी, भाई- भतीजावाद, अफसरशाही व प्रभारवाद सर चढ़कर बोल रहा है जहां तानाशाही एवं भर्राशाहीपूर्ण कार्य रवैया और पूर्व संचालित विधानसभा सत्र में अपने कुकृत्य छिपाकर सदन को गुमराह करने का कारनामा तो प्रदेश भर में चर्चित है, इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी कोई परवाह नही कर डिप्टी रेंजरों को बतौर प्रभारी रेंजर बनाकर रेंजों में प्रभार दिया गया है …

साथ ही कटघोरा वन मंडल अंतर्गत जटगा वन परिक्षेत्र में वन परिक्षेत्र अधिकारी की पोस्टिंग होने के वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा प्रभार नही लिया गया है जिसकी वजह से एतमानगर रेंजर को एतमानगर के अलावा जटगा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.. जटगा रेंज आज तक दूसरे वन परिक्षेत्र अधिकारी के भरोसे चल रहा है, वन परिक्षेत्र अधिकारी की न होने की वजह से लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, बता दे की जटगा हाथी प्रभावित क्षेत्र है जहां लगातार हाथियों से मानव जीवन प्रभावित हो रहा है उसके बाद भी वन विभाग द्वारा फुल फेस रेंजर की पदस्थापना नही की जा रही है..

कही जटगा वन परिक्षेत्र में प्रभार न लेने की वजह पूर्व में जटगा वन परिक्षेत्र में हुए करोड़ो का भ्रष्टाचार तो नही है,बता दे की कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र में पूर्व में जमकर भ्रष्टाचार हुआ था, जिसकी गूंज विधानसभा से लेकर लोकसभा तक हुई थी,अब देखना दिलचस्प होगा की जटगा वन परिक्षेत्र में रेंजर की पदस्थापना की जाती है या नहीं.??