Covid 19Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलविशेष समाचारशिक्षास्वास्थ्य

अध्यक्ष ला अजय गर्ग सहित लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के नवीन कार्यकारिणी ने शपथ लिया डि गवर्नर ला जयप्रकाश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में शपथ अधिकारी ला विजय अग्रवाल ने शपथ दिलवाई

रिपोर्टर हिमांशु डिक्सेना कटघोरा-

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “प्रकाश” पर कार्य करने एवं आदर्श गौशाला की स्थापना का आश्वासन दिया गया


____________________________
कटघोरा- एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233से सम्बद्ध लायंस क्लब कटघोरा-छुरी की नये सत्र 2020-21 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ला अजय गर्ग सहित सभी पदाधिकारियों, संचालक मण्डल एवं कार्यकारिणी को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य में शपथ अधिकारी लायन विजय अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी,एडमिनिस्ट्रेशन) के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।


आज मंगलवार को लायंस क्लब कटघोरा-छुरी का शपथग्रहण समारोह लायन अजय धनोंदिया की अध्यक्षता में तथा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य में तथा लायन गायत्री नायक जी (जोन चेयरपर्सन,जोन 2) व शपथ अधिकारी लायन विजय अग्रवाल जी (डि केबिनेट सेक्रेटरी) के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेल्विन जोन्स के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सभी अतिथियों को मंचासीन कर उनको रोली-चांवल लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।


—–कार्यक्रम की शुरूआत ध्वज वंदना के साथ की गई जिसका पाठन लायन अतुल मित्तल के द्वारा किया गया और विश्व शांति हेतु एक मिनट का मौन धारण रखा गया।
—– अपने स्वागत व अध्यक्षीय उद्बोधन में निवृत्तमान अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया ने सभी मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार मुझे अध्यक्ष के रूप में सहयोग प्रदान करते हुए सभी ने एकसाथ मिलजुल कर सेवा गतिविधियों को अंजाम दिया वैसे ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष ला अजय गर्ग को सहयोग करने का आह्वान किया और कहा कि क्लब ने विगत वर्षों में डिस्ट्रिक्ट से लेकर इंटरनेशनल तक जो मुकाम हासिल किया है उसे और ऊंचाई पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है और अपने अनुभव के आधार पर नवीन कमेटी को अपना सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
——–तत्पश्चात शपथ अधिकारी लायन विजय अग्रवाल जी के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों,संचालक मण्डल एवं कार्यकारिणी सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स के मापदंडों के अनुरूप विधिवत रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा लायन विजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब कटघोरा-छुरी का गठन वर्ष 2018 के प्रारंभ में उनके रीजन चेयरपर्सन रहते हुए उनके प्रयासों से हुआ था और बहुत ही कम समय में लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए उनके उम्मीदों पर खरा उतर कर दिखाया है और ना सिर्फ रीजन बल्कि डिस्ट्रिक्ट से लेकर मल्टीपल और इंटरनेशनल तक अपने सेवाकार्यों से बहुत ही कम समय में एक नई पहचान बनाई है और भविष्य में भी ऐसे ही कार्यों से एक नया कीर्तिमान स्थापित करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
—-शपथ विधि संपन्न होने पश्चात निवृत्तमान अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया द्वारा अपने स्थान से उठकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ला अजय गर्ग को पुष्पगुच्छ भेंटकर अपने स्थान पर बैठाकर पदासीन किया गया एवं उपस्थित अतिथियों ने एक साथ परंपरानुसार क्लब को संचालित करने हेतु “गांग-गवेल” नवनिर्वाचित अध्यक्ष के हाथों में सौंपकर जिम्मेदारीयों के कुशल निर्वहन हेतु बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
—-शपथग्रहण पश्चात अपने प्रथम अध्यक्षीय उद्बोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ला अजय गर्ग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ लायंस क्लब कटघोरा-छुरी परिवार ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी गई है उसके लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे अपनी सच्ची निष्ठा एवं पूरी ईमानदारी से कार्य करते हुए सभी के विश्वास पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी के द्वारा दिए गए स्लोगन “उत्कृष्टता के साथ सेवा” की भावना का संकल्प लेते हुए मंचासीन अतिथियों को भी विश्वास दिलाते हुए कहा कि रीजन चेयरपर्सन, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं लायंस इंटरनेशनल के द्वारा जो भी दिशानिर्देश जारी किया जाएगा उसके अनुरूप ही अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे तथा डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “प्रकाश” के अनुसार सभी बिंदुओं जैसे पर्यावरण संरक्षण व पुनर्जीवन, डायबीटिज के प्रति जागरूकता, युवाओं के लिए कार्य,साइट फर्स्ट,पिडियाट्रिक कैंसर,फुड फार हंगर आदि क्षेत्रों के अलावा स्थायी प्रोजेक्टों के संचालन पर जोर दिया जाएगा तथा क्लब द्वारा संचालित लेकिन किन्ही कारणों से बंद हुए लायंस डायलिसिस सेवा सेंटर को पुनः गतिशील करने व क्लब के स्वयं के भवन में स्थापित कर न‌ए रूप में पुनः संचालित करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही नगर में एक आदर्श गौशाला की आवश्यकता महसूस की जा रही है उस दिशा में भी ठोस पहल करते हुए समाज एवं शासन के सहयोग से एक गौशाला की आधारशिला रखी जाएगी तथा निर्माणाधीन यात्री प्रतिक्षालय को पूर्ण कराकर उसका विधिवत उद्घाटन कराया जाएगा।
——उद्बोधन की अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में जोन चेयरपर्सन लायन गायत्री नायक जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे जिस क्लब अर्थात लायंस क्लब कोरबा प्राइड से आतीं हैं जिसका गठन भी कटघोरा क्लब से दस दिन पूर्व हुआ था लेकिन लायंस क्लब कटघोरा-छुरी उनसे कहीं आगे निकलते हुए अपना एक मुकाम हासिल किया है जिसके लिए पूरे क्लब को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
—-मुख्य अतिथि लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी को संबोधन हेतु आमंत्रित करने के पूर्व लायन सुधीर पाण्डेय के द्वारा उनके जीवन परिचय का पाठन किया गया तथा उनके प्रारंभिक जीवन काल से लेकर शिक्षा दीक्षा, विवाह, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में लायनवाद में पदार्पण तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों में योगदान व कार्य करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जैसे गरिमामय पद को सुशोभित करने तक के सफर की जानकारी उपस्थित सदन के पटल पर रखा।
—–मुख्य अतिथि की आसंदी से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी ने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले नवीन कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के द्वारा पूर्व में किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस क्लब ने बहुत ही अल्प समय में जिस प्रकार से पूरे डिस्ट्रिक्ट ही नहीं अपितु मल्टीपल में भी जो अपना स्थान हासिल किया है वह लायनवाद को जानने वाले लोगों के बीच छिपा नहीं है जिसके लिए यह क्लब साधुवाद का पात्र है, उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के अनुसार तो हमको सेवा गतिविधियों को अंजाम तो देना ही है लेकिन किसी भी संस्था को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर सदस्यता वृद्धि पर बल दिया जाना चाहिए साथ ही साथ स्थायी प्रोजेक्ट जिसमें मुख्य रूप से स्कूल,आई हास्पिटल, डायलिसिस सेंटर आदि परमानेंट प्रकल्पों का स्थापना कर संचालित करने से ना सिर्फ समाज में क्लब की साख बढ़ती है बल्कि उसकी नींव भी मजबूत होती है क्लब के प्रयासों से तथा समाज व शासन-प्रशासन के सहयोग से इन गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने पर जोर दिया क्योंकि ऐसा करने से क्लब बहुत लंबे समय तक निर्बाध गति से आगे बढ़ते जाती है और गवर्नर महोदय ने यह भी विश्वास दिलाया कि इस दिशा में अगर उनसे किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो वे इसके लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेंगे।आज शपथ ग्रहण करने वालों में क्रमशः निवृत्तमान अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ला अजय गर्ग तथा उपाध्यक्ष पद हेतु प्रथम उपाध्यक्ष ला मनोज अग्रवाल द्वितीय उपाध्यक्ष ला नरेंद्र अग्रवाल (ज्योति) और तृतीय उपाध्यक्ष ला हुकुमचंद अग्रवाल (छुरी) उसी प्रकार क्रमशः सचिव ला घनश्याम शर्मा, सहसचिव ला अतुल मित्तल, कोषाध्यक्ष ला विकेश अग्रवाल,सह कोषाध्यक्ष ला सुमीत अग्रवाल (छुरी) टेमर ला अमित मित्तल,टेलट्विस्टर ला दीपक बंसल, क्लब सर्विस चेयरपर्सन ला पंकज अग्रवाल,क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन ला अंकित अग्रवाल,क्लब एलसीआईएफ को आर्डिनेटर ला जितेंद्र अग्रवाल,क्लब मार्केटिंग कम्यूनिकेशन चेयरपर्सन ला सुधीर पाण्डेय,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर ला इकलाख शेख,खेल प्रभारी ला मुकेश गुप्ता व ला अनुज पाण्डेय, व्यवस्था प्रमुख ला प्रकाश अग्रवाल व ला विवेक अग्रवाल विभिन्न प्रकल्पों के संचालक मण्डल के रूप में ला राकेश बंसल (सुदामा), ला राजकुमार अग्रवाल (छुरी),ला नरेंद्र मित्तल,ला अशोक देवांगन (छुरी) ला रामपाल देवांगन (छुरी), ला विनोद अग्रवाल,ला दीपक गर्ग,ला राकेश गोयल,ला अजय श्रीवास्तव,ला राकेश पाण्डेय ,ला मुकेश गोयल, ला अजय श्रीवास्तव,ला राजू दास दीवान,ला विकास अग्रवाल,ला विशाल बंसल,ला भरत अग्रवाल, ला आशीष अग्रवाल, ला तनुज अग्रवाल,ला आशीष धनोंदिया,ला सुनील मित्तल,ला सांवरिया मित्तल सक्रिय कार्यकारिणी में ला टेकचंद अग्रवाल (छुरी) ला नंदकुमार अग्रवाल (छुरी) ला हिमांशु अग्रवाल,ला गणेश अग्रवाल,ला राकेश शर्मा,ला मुकेश मोटवानी,ला अर्पित मित्तल,ला राजकुमार अग्रवाल (किराना) ला राजेश गुप्ता को शपथ अधिकारी लायन विजय अग्रवाल जी के द्वारा शपथ दिलाई गई।
—-एक नये सदस्य के रूप में क्लब में शामिल हुए अभिषेक अग्रवाल (चार्टर्ड एकाउंटेंट) शपथ दिलाई गई एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी के द्वारा पिन लगाकर लायनवाद परिवार में नये सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
अतिथि देवो भव: की परंपरा का निर्वहन करते हुए लायंस क्लब कटघोरा-छुरी परिवार के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में पधारे हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में फलदार पौधा इस आशा और विश्वास के साथ भेंट किया गया कि जैसे जैसे यह पौधा एक पेड़ का रूप लेगी और जितनी उसकी जड़ें मजबूत होगी, जितने मीठे फल उस पेड़ पर लदेंगे उतनी ही मीठास और प्रगाढ़ता लायंस क्लब कटघोरा-छुरी परिवार का पूरे विश्व के पंद्रह लाख से ज्यादा सेवाभावी लायन सदस्यों के साथ बढ़ता जाएगा और साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण व पुनर्जीवन की दिशा में कार्य करने की दिशा में सांकेतिक संकल्प को बयां करता है।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान व भारत माता के जयघोष के साथ ही सभा का समापन स्वल्पाहार के साथ किया गया । सभा का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन सचिव ला घनश्याम शर्मा के द्वारा किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया व मास्क लगाकर आयोजन को सफल बनाया।