छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पटवारी भानु प्रताप साय के आगे नतमस्तक हुआ राजस्व विभाग..?

पटवारी भानु प्रताप साय के आगे नतमस्तक हुआ राजस्व विभाग.

 

 

जीपीएम: जिले के पेंड्रा रोड तहसील कार्यालय में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है शायद ही राज्य के किसी अन्य तहसील में इस तरीके का मामला आजतक देखने को मिला होगा आपको बता दें की ये पूरा मामला पेंड्रा रोड तहसील के गौरेला एवं सारबाहरा में पदस्थ पटवारी भानु प्रताप साय से जुड़ा हुआ है भानु प्रताप साय के भ्रष्टाचार की शिकायतों के बढ़ने से पेंड्रा रोड एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा भानु साय को गौरेला एवं सारबहरा से हटाने का आदेश निकाल दिया था लेकिन एसडीएम के आदेश के 45 दिन बाद भी भानु प्रताप साय से अब तक गौरेला और सारबाहरा का प्रभार वापस नही लिया जाना गंभीर अनियमितता की ओर इशारा करता है अब सवाल यह उठता है कि अगर एसडीएम साहब के आदेश की ही खुलेआम भानु साय पटवारी द्वारा इस तरह धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।

तो फिर आम जनता के साथ इस पटवारी के द्वारा क्या सुलूक किया जाता होगा इन हालातों को देख कर तो यही लगता है कि एसडीएम भी भानु जैसे भ्रष्ट पटवारी के सामने बेबस है लेकिन अब एक बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर एसडीएम एक भ्रष्ट पटवारी से अपने ही आदेश का पालन आख़िर क्यों नही करवा पा रहे है ऐसे में इस पूरे मामले को जिला कलेक्टर द्वारा गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जाँच की आवश्यकता है ताकि आम जनता के मन मे राजस्व विभाग के प्रति विश्वास कम न हो पाए .।।