जीपीएम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया फ्लैग मार्च कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आमजनों से कोरोना चैन को तोड़ने किया अपील
रितेश गुप्ता
जिला:-जीपीएम
जीपीएम::-छत्तीसगढ़ ही नही पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण की बेतहाशा वृद्धि हुई है, जीपीएम जिला भी इससे अछूता नही रहा है। कुछ दिनों में लगातार संक्रमितों की संख्या जिस तरह से बढ़ी है काफी चिंताजनक है इस संक्रमण से आमजन की सुरक्षा में चौबीसों घण्टे लगे जिला जीपीएम के पुलिसकर्मी भी अछूते नही रहे।
जिसको मद्देनजर रखते हुए आज जिला जीपीएम के कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरजसिंह परिहार द्वारा अपनी टीम के साथ नगर पंचायत गौरेला एवं पेंड्रा के चौक चौराहे, गली मोहल्लों में आमजनों को कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात से और अधिक सतर्क होकर रहने हेतु, जब जरूरी हो तब घर से मास्क लगाकर निकलने, सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने हेतु लाउड हेलर से अनाउंस करते हुए पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च किया गया ।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगो से अपील करते हुए कहा है कि आमजन पुलिस और प्रशासन के साथ करते हुए कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सहयोग करें।
साथ ही प्रशासन द्वारा घोषित कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया गया जिसके बाद ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया साथ ही सुरक्षा के साथ अपनी ड्यूटी को निर्वहन करने प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दंडाधिकारी , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी गौरेला, पेंड्रा, चौकी प्रभारी कोटमी कला एवं पुलिस बल मौजूद थे।