टोपराज पटेल के शास्त्रीय संगीत ने बाँधा समा, मंत्रमुग्ध हो गए श्रोतागण
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 05 सितंबर 2021-रासमणि स्व.ठा. दादू सिंह जी के गौरव ग्राम गौद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर, शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन इंजीनियर श्रीपाल सिंह क्षत्रिय एवं उनके परिवार के द्वारा हर्षोल्लास से किया गया।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ रामायण गायन से हुआ, जिसमे क्षेत्र के जाने माने कलाकार ग्राम अमोरा के अमित सोनी ने राग विहाग तीन ताल से प्रारंभ कर, मैने तो श्याम रंग भजन पर कार्यक्रम का समापन किया। इस प्रस्तुति में तबले पर संगत डॉ. शिवरतन सिंह ने किया एवं मान सव्याख्यान ताराचंद द्विदेवी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे खैरागढ़ संगीत विश्व विद्यालय से आए मशहूर कलाकार, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सर्वप्रथम कु. खुशबू विश्वकर्मा ने भजन कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार की मनमोहक प्रस्तुति दी। इनकी प्रस्तुति में वादक टोपराज एवं देवेश कंवर ने क्रमशः हारमुनियम और तबले पर इनका साथ दिया। इसके पश्चात श्रोताओं का मन मोह लेने वाली प्रस्तुति दी प्रदेश के गौरव एवं राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित मशहूर तबला वादक यशवंत वैष्णव ने जिन्होंने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके बाद कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कलाकार टोपराज पटेल जी ने भी अपनी कला का बखूभी प्रदर्शन करते हुए शमा बांध दिया। अंत में खैरागढ़ के संगीत साधक लालाराम लोनिया ने वृंदावनी सारंग एवं द्रुत तीनताल में खेले श्याम संग होली, एवं द्रुत एकताल में श्याम नंदलाल की शानदार प्रस्तुति दी जिसमे तबले पर वादक देवेंद्र श्रीवास ने संगत किया।