social work

इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 120 नग मोटोराईज्ड ट्राइसाइकल व 20 स्मार्टफोन वितरण किया गया

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 05 सितंबर 2021- इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड सदा से कोरबा जिले के लोगों का जीवन स्तर में सुधार के लिए तत्पर रहा है और समय समय पर जिला प्रशासन के आदेश अनुसार सीएसआर मद से जन कल्याण का काम करता रहा है। इसी क्रम में इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड (विपणन विभाग) मध्यप्रदेश राज्य कार्यालय, भोपाल के द्वारा कोरबा जिले के दिव्यजनों हेतु मोटोराइज्ड ट्राइसायकल का वितरण दिनांक 03. सितम्बर 2021 ग्राम कोथारी (ब्लॉक करतला) में आयोजित स्वास्थ्य शिविर से जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू (आई.ए.एस., श्री शाश्वत राहा डीजीएम (टर्मिनल) और विक्रम कुमार प्रबंधक (एलपीजी-इंजीनियरिंग) की उपस्थिति में सभी पात्र लाभार्थियों को वितरित किया गया, इस कार्यक्रम में करीब 2200 लोग मौजूद थे, इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 120 नग मोटोराईज्ड ट्राइसाइकल और अंधजन हेतु 20 नग स्मार्ट फोन दिव्यजनों के बीच वितरण किया गया। इन उपकरणों की कुल लागत 59.00 लाख है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के प्रतिनिधि द्वारा वितरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।